मुंबई। Poonam Pandey Ram Leela: विवादों के साये में रहने वाली एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पूनम पांडेय को लेकर अहम खबर आ रही है। पिछले साल अपनी मौत का स्वांग रचाने वाली पूनम की एंट्री दिल्ली की विख्यात राम लीला में हुई है, जिसका विरोध शुरू हो गया है।
पूनम की विवादित छवि को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी और विश्व हिंदू परिषद ने उन्हें हटाने की मांग की है। हालांकि, इस बीच पूनम ने अपने किरदार की तैयारी शुरू कर दी है।
मंदोदरी बनेंगी पूनम पांडेय
इस साल लव कुश राम लीला का मंचन लाल किला मैदान में 22 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक चलेगा। इस राम लीला को देखने सैकड़ों लोग पहुंचते हैं। कई फिल्मी कलाकार राम लीला में किरदार निभाते रहे हैं। दिल्ली की सियासत के चेहरे भी इसमें दर्शक के तौर पर नजर आते हैं।
आयोजकों की ओर से भेजी गई जानकारी के मुताबिक, पूनम पांडेय राम लीला में रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाने वाली हैं। कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया- “जब हमने इस भूमिका के लिए पूनम पांडे से संपर्क किया तो उन्होंने तुरंत हामी भर दी।
उन्होंने कहा कि यह उनके जीवन का सपना है, जो प्रभु श्रीराम की कृपा से पूरा हुआ है। लाइव मंचन में हजारों दर्शकों के सामने मंदोदरी को साकार करना चुनौतीपूर्ण है, इसलिए वह अभी से गहन रिहर्सल कर रही हैं।”
इस बार रावण का किरदार राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर निभा रहे हैं। पूनम का किरदार 29-30 सितम्बर को मंच पर आने वाला है।
यह भी पढ़ें: Ramayana 2025: रणबीर कपूर की फिल्म से पहले AI से बना दी रामायण पर सीरीज, ट्रेलर देख रह जाएंगे दंग

रामलीला में श्री राम, सीता जी और हनुमान जी के किरदार में किंशुक वैध, रिनी आर्या ओर मल्हार पांड्या नजर आएंगे। किंशुक वैध ने अनेकों फिल्मों एवं टीवी सीरियल में अभिनय किया है। कर्ण संगिनी में अर्जुन, शाका लाका बूम-बूम संजू, विष्णु पुराण में प्रहलाद में प्रखुम भूमिका निभाई।
रिनी आर्या ने प्रसिद्ध टीवी सीरियल सुवरीन मुग्गल टॉपर आफ द इयर, कुल्फी कुमार बाजेवाला, पौराणिक धार्मिक सीरियल विघ्नहर्ता गणेश में माता लक्ष्मी जी की अहम भूमिका निभाई है।
मल्हार पांड्या पौराणिक एवं ऐतिहासिक भूमिका के लिए जाने जाते हैं। टीवी सीरियल राधाकृष्ण में कृष्ण, वीर हनुमान में सूर्य देव सहित टीवी और ओटीटी ‘प्लेटफॉर्म पर दिखाये जा रहे कई सीरियल्स में प्रमुख भूमिकाएं निभाते रहे हैं।
नवरात्रि में व्रत रखेंगी पूनम
पूनम ने सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी करके इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि जब तक राम लीला चलेगी, वो सात्विक जीवन जिएंगी। वीडियो में पूनम कहती हैं कि वो रोल की तैयारी के तहत पूरे नवरात्रि व्रत रखेंगी।
पूनम पांडेय की अभिनय की जर्नी विवादों में रही है। उन्होंने एडल्ट फिल्मों में काम करने के साथ सोशल मीडिया में भी अपनी बोल्ड छवि को ही ज्यादा प्रमोट किया। वो अपने कामुक और अश्लील वीडियोज के जरिए भी चर्चा में रहती हैं।
पिछले साल पूनम ने कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए अपनी मौत का लम्बा नाटक किया था, जिसकी काफी आलोचना हुई थी।
संगठनों ने किया विरोध
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी दिल्ली मीडिया सेल के प्रभारी प्रवीण शंकर कपूर ने पूनम पांडेय को रिप्लेस करने की मांग की है। कपूर लव कुश राम लीला कमेटी के वाइस प्रेसीडेंट भी हैं।
विश्व हिंदू परिषद दिल्ली के सचिव सुरेंद्र गुप्ता ने भी इसका विरोध किया है।