मुंबई। Luv Kush Ram Leela: पूनम पांडेय पिछले कुछ दिनों से दिल्ली की आइकॉनिक लव कुश राम लीला को लेकर चर्चा में थीं। पूनम राम लीला में रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाने वाली थीं। उन्होंने इस किरदार की तैयारी के लिए नवरात्रि में व्रत रखने का एलान भी कर दिया था, मगर विरोध के बाद समिति ने पूनम का नाम वापस ले लिया है।
संगठनों ने जताया पूनम के नाम पर एतराज
दरअसल, यह खबरें बाहर आने के बाद कुछ राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने पूनम की अतीत में छवि को देखते हुए समिति के फैसले पर आपत्ति जाहिर की थी। पूनम सोशल मीडिया में अपने बोल्ड और कामुक छवि के लिए जानी जाती हैं।
अपने सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए वो अक्सर अपनी मादक और उत्तेजकर तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रही हैं। इन्हीं सब कारणों से उनके नाम का विरोध किया गया और आखिरकार राम लीला समिति ने पूनम का नाम वपास ले लिया।
यह भी पढ़ें: दिल्ली की विख्यात राम लीला में पूनम पांडेय निभाएंगी यह किरदार, बीजेपी और वीएचपी ने किया विरोध

मंगलवार को दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पदाधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। समिति के अध्यक्ष अर्जुन कुमार और महासचिव सुभाष गोयल ने बताया कि पूनम पांडे ने समिति के आमंत्रण पर मंदोदरी की भूमिका निभाने की सहमति दी थी, लेकिन उनके नाम की घोषणा के बाद अनेक संस्थानों और वर्गों से आपत्तियां सामने आईं, जिससे रामलीला के उद्देश्य- प्रभु श्रीराम का संदेश समाज तक पहुंचाना- में बाधा उत्पन्न हो रही थी।
गहन विचार-विमर्श के बाद समिति ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है कि इस वर्ष मंदोदरी की भूमिका किसी अन्य कलाकार से करवाई जाएगी। समिति ने पूनम पांडे के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे इस निर्णय को समझेंगी और क्षमा करेंगी।
समिति ने पत्र के जरिए इसकी सूचना पूनम पांडेय को दे दी है।

आर्य बब्बर बने हैं रावण
बता दें, दिल्ली की लव कुश राम लीला विश्व विख्यात आयोजन है, जिसमें बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार किरदार निभाते हैं। इस बार राम, सीता और हनुमान के किरदार में किंशुक वैद्य, रिनी आर्या और मल्हार पांड्या चुने गये हैं। रावण के रोल में आर्य बब्बर हैं।
राम लीला का मंचन 22 सितम्बर से शुरू हो चुका है और दशहरा के एक दिन बाद 3 अक्टूबर तक जारी रहेगा।