Rakesh Roshan Surgery: 75 फीसदी ब्लॉक थीं राकेश रोशन की Carotid Artery, 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को दी यह सलाह

Rakesh Roshan health update. Photo- Instagram

मुंबई। Rakesh Roshan Surgery: एक रुटीन चेकअप के दौरान अभिनेता और निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन को एक मेडिकल समस्या का सामना करना पड़ा, जिसकी सर्जरी के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती होने पड़ा। राकेश ने स्वस्थ होने के बाद सलाह दी कि 40-50 साल से अधिक उम्र के लोगों को इसकी नियमित जांच करवानी चाहिए।

राकेश रोशन ने बताया अपना हाल

75 साल के अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर अस्पताल के स्टाफ के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो डॉक्ट से हाथ मिला रहे हैं और मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।

इस तस्वीर के साथ रोशन सीनियर ने लिखा- ”यह हफ्ता वाकई में आंखें खोलने वाला रहा। रुटीन फुल बॉडी चेकअप के दौरान दिल की सोनोग्राफी कर रहे डॉक्टर ने सलाह दी कि मैं गर्दन की भी करवा लूं। इत्तेफाक से, हमें पता चला कि मेरी दोनों कैरोटिड आर्टरी 75 फीसदी ब्लॉक हो गई हैं, जबकि मुझे इसके कोई लक्षण नहीं थे।”

यह भी पढ़ें: Krrish 4 Confirmed: आज की सबसे बड़ी खबर! कृष 4 से डायरेक्टर बने ऋतिक रोशन, पापा राकेश ने किया एलान

राकेश आगे लिखते हैं- ”अगर इसको नजरअंदाज किया जाता तो काफी खतरनाक हो सकता था। मैं फौरन अस्पताल में भर्ती हो गया और रोकथाम के लिए जरूरी प्रक्रिया करवाई। अब मैं घर आ गया हूं और पूरी तरह ठीक हूं। उम्मीद है, जल्द ही वर्कआउट शुरू कर पाऊंगा।

उम्मीद है कि मेरी बात दूसरे लोगों को अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित करेगी, खासकर दिल और दिमाग को लेकर। अगर आप 40-50 साल से अधिक उम्र के हैं तो हार्ट का सीटी और कैरोटिड ब्रेन आर्टरी सोनोग्राफी जरूर करवाएं, जो अक्सर नजरअंदाज किया जाता है।

मुझे लगता है कि इलाज से रोकथाम बेहतर है, यह याद रखना चाहिए। आप सब स्वस्थ रहें और जागरूक रहें।”राकेश की इस पोस्ट पर कई सेलिब्रिटीज ने प्रतिक्रिया दी है और उनके स्वस्थ होने पर खुशी जाहिर की है।

फिल्मों से दूर हैं राकेश रोशन

राकेश रोशन इन दिनों फिल्मों से दूर हैं। निर्माता के तौर पर उनकी आखिरी फिल्म काबिल है, जो 2017 में आई थी, वहीं बतौर निर्देशक उनकी आखिरी फिल्म कृष 3 है, जो 2013 में आई थी।

कृष 4 के निर्देशन की जिम्मेदारी भी अब ऋतिक रोशन उठा रहे हैं। इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा को-प्रोड्यूस कर रहे हैं।

क्या होती है Carotid Artery?

कैरोटिड आर्टरी गर्दन में दोनों ओर स्थित रक्त धमनियां होती हैं, जो मस्तिष्क और चेहरे में रक्त का प्रवाह करती हैं। यह बेहद अहम धमनियां हैं, क्योंकि इन अंगों में ऑक्सीजन और पोषक तत्वों की आपूर्ति इन्हीं के जरिए होती है।

(Disclaimer: यह स्टोरी राकेश रोशन के निजी अनुभव के आधार पर लिखी गई है, जैसा उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है। किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या होने पर चिकित्सक से सम्पर्क करें)