Dharmendra के फ्लैट में रहते हैं ‘रामायण’ के लक्ष्मण सुनील लहरी, बर्थ एनिवर्सरी पर बताया- कैसे हुई थी डील?

Ramayan's Sunil Lahri reveals story about Dharmendra. Photo- Instagram

मुंबई। Dharmendra 90th Birth Anniversary: 8 दिसम्बर को हिंदी सिनेमा के ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र का 90वां जन्मदिन है, जो उनके निधन के बाद जयंती के रूप में मनाया जा रहा है। धर्मेंद्र का निधन 24 नवम्बर को हो गया था। धर्मेंद्र ने अपने 60 साल से ज्यादा के करियर में कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

शायद ही कोई जॉनर ऐसा हो, जो उनसे छूटा हो। इतने लम्बे करियर में उनके कई किस्से भी हैं, जिन्हें अब याद किया जा रहा है। ऐसा ही एक किस्सा रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुनील लहरी ने भी साझा किया है।

इंस्टाग्राम पर सुनाया किस्सा

सुनील ने इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए वीडियो शेयर किया, जिसमें वो कहते हैं- आज हम सबके प्यारे माननीय श्री धर्मेंद्र सिंह देओल जी का जन्म-दिवस है। दुर्भाग्यवश, कुछ दिनों पहले ही हमने उन्हें खोया है।

बहुत से लोगों ने उनके बारे में अच्छी-अच्छी बातें कहीं। मैं भी अपना एक छोटा-सा एक्सपीरियंस आपके साथ शेयर करना चाहता हूं। हालांकि, मेरी उनसे कोई पहचान नहीं थी, मगर मैं उनसे मिल चुका हूं और उनका आशीर्वाद भी पा चुका हूं।

यह भी पढ़ें: ‘मेरे लिए पिता से कम नहीं थे धरम जी, आपने मुझे जो प्यार दिया…’, धर्मेंद्र को विदा कर इमोशनल शाह रुख खान ने लिखी पोस्ट

धर्मेंद्र से खरीदा था अपार्टमेंट

सुनील आगे बताते हैं- जिस अपार्टमेंट में मैं रहता हूं, वो मैंने उनसे ही खरीदा था। सनी जी के साथ मैंने निगोशिएट किया। धरम जी के साथ डील की और मिसेज धरम जी यानी प्रकाश जी के मैंने एग्रीमेंट पर साइन लिये। मैं पूरी फैमिली को मिल चुका हूं। सभी बहुत अच्छे, विनम्र और संस्कारी लोग हैं।

जब मैं अपार्टमेंट की डील धरम जी से करने गया तो उन्होंने पूछा, कौन रहेगा। मैंने कहा- मैं तो उन्होंने बहुत सफलता के लिए आशीर्वाद दिया और मिठाई खिलाई। वो नहीं जानते थे कि मैं कौन हूं, क्या करता हूं। जब मैंने उन्हें बताया तो उन्होंने मुझे गले लगा लिया और आशीर्वाद दिया।

भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। सद्गति दे। वो जहां कहीं भी हों, सुखी रहें। यही मेरी भगवान से प्रार्थना है। जय श्री राम।

रामानंद सागर के साथ धर्मेंद्र की फिल्में

धर्मेंद्र ने भी रामायण के निर्माता-निर्देशक रामानंद सागर के साथ काम किया था। रामानंद सागर की लोकप्रिय स्पाइ फिल्म आंखें में धर्मेंद्र और माला सिन्हा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। संयोग से इस फिल्म में धर्मेंद्र के किरदार का नाम सुनील ही था। आंखें का संगीत बेहद लोकप्रिय हुआ था और आज भी सुना जाता है। इसके बाद वॉर फिल्म ललकार और क्राइम फिल्म चरस में धर्मेंद्र ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं।