Salman Khan के बहनोई Aayush Sharma की हुईं दो बैक सर्जरी, बोले- अच्छी सेहत का मतलब सिक्स पैक नहीं!

Aayush Sharma on path to recovery. Photo- Instagram

मुंबई। Aayush Sharma Surgery: सलमान खान ने नेटफ्लिक्स के ओपनिंग एपिसोड में अपनी मेडिकल कंडीशंस का जिक्र किया था कि किस तरह तमाम मुश्किलें उठाते हुए वो शूटिंग करते रहे हैं। अब उनके बहनोई आयुष शर्मा ने खुलासा किया कि पुराने दर्द को नजरअंदाज करने के कारण उन्हें बैक की दो सर्जरी करवानी पड़ी हैं।

आयुष ने सोशल मीडिया पोस्ट में विस्तार से अपनी हालत के बारे में बताया और लोगों को नसीहत दी कि अच्छी सेहत का मतलब सिक्स पैक एब्स नहीं होता, बल्कि अंदर से आप स्वस्थ होने चाहिए।

रुस्लान की शूटिंग में शुरू हुआ था दर्द

आयुष ने अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें रिकवरी के दौरान वो अस्पताल के बेड पर नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में हैवी वर्कआउट करते हुए भी दिख रहे हैं। आयुष ने फोटोज के साथ लम्बा नोट लिखा।

”आपको धीमा करने के लिए जीवन के अपने तरीके हैं, ताकि आप सुनें। पिछले कुछ सालों से मेरी पीठ में निरंतर दर्द बना हुआ था, जो रुस्लान के एक्शन सीन में एक स्टंट करने की वजह से शुरू हुआ था। कुछ खास नहीं लगा, इसलिए मैंने वही किया, जो हम में से ज्यादातर लोग करते हैं- इसे नजरअंदाज किया, कुछ ना होने का भ्रम रखा और चलता रहा।

अपनी मौजूदा फिल्म के दौरान इसने आखिकार मुझे जकड़ लिया और चीजें बदल गईं। डांसिंग, स्टंट्स और स्ट्रेचेज, जो बातें पहले मामूली लगती थीं, उन पर रोक लग गई। जिसे मैं अस्थायी समझ रहा था, वो ज्यादा गम्भीर निकला।

यह भी पढ़ें: Salman Khan: ‘…आधे पैसे लेकर चली जाती हैं’, बढ़ते डिवोर्स मामलों पर कपिल के शो में सलमान ने कसा तंज

Surgery के बाद बोले Aayush, सिक्स पैक का मतलब सेहत नहीं होता

आयुष आगे लिखते हैं- ”सबसे बड़ी गलती? दर्द को हल्के में लेना और उम्मीद करना कि खुद-ब-खुद ठीक हो जाएगा।

लेकिन अब, मैं यहां हूं। दो सर्जरी (Aayush Sharma Surgery) के बाद, मैं अब ठीक हो रहा हूं। सफर अभी शुरू हुआ है। मैं कृतज्ञ हूं, उम्मीद कर रहा हूं और कैमरे के सामने जाने के लिए बेकरार हूं, जिसे मैं सबस ज्यादा प्यार करता हूं।

इस दौर ने मुझे सिखाया कि अच्छी सेहत सिर्फ सिक्स पैक नहीं, बल्कि अंदर क्या चल रहा है, वो है। आपका शरीर कुछ कहता है, उसे नजरअंदाज मत कीजिए। जल्दी कदम उठाइए। ठीक से उपचार करवाइए।

आयुष ने डॉक्टरों और देखभाल करने वालों का शुक्रिया अदा किया। साथ ही, अपनी फिल्म के प्रोड्यूसर और निर्देशक का भी आभार जताया, जिन्होंने इस दौरान धैर्य रखा।

एक्टर ने अपनी पत्नी अर्पिता और दोनों बच्चों आहिल और आयत का आभार जताया कि उन्होंने बेड रेस्ट के वक्त को वेकेशन में बदल दिया।”

आयुष ने 2018 में लवयात्री से फिल्मों में करियर शुरू किया था। इस समय वो क्वाथा की शूटिंग कर रहे हैं।