Salman Khan On Ceasefire: सीजफायर पर पोस्ट लिखकर बुरे फंसे सलमान खान, ट्रोलिंग के बाद की डिलीट

Salman Khan trolled for ceasefire post. Photo- Instagram

मुंबई। Salman Khan On Ceasefire: 10 मई को शाम 5 बजे से भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष को रोकने की घोषणा हुई। सीजफायर के एलान को लेकर सोशल मीडिया में प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कोई इसके पक्ष में बोल रहा है तो कोई इसके खिलाफ लिख रहा है।

कुछ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी इसको लेकर अपनी राय रखी। इनमें सलमान खान भी हैं, जिन्होंने सीजफायर पर एक पोस्ट लिखी, मगर जब लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू किया तो सलमान ने पोस्ट डिलीट कर दी।

सलमान ने सीजफायर होने पर ली राहत की सांस

7 मई को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर तमाम बॉलीवुड कलाकारों ने सरकार और सेना का समर्थन करते हुए पोस्ट लिखी थीं, मगर सलमान ने इस पर खामोशी ओढ़े रखी।

इसके बाद 10 मई शाम को जब दोनों देशों के बीच सीजफायर की घोषणा हुई तो सलमान ने एक्स पर लिखा- सीजफायर के लिए ईश्वर का शुक्रिया…

यह भी पढ़े: Ceasefire Celebrity Reactions: ‘अगर लहू फिर बहा तो…’, भारत-पाक संघर्ष विराम पर पढ़िए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की प्रतिक्रियाएं

गुस्साये यूजर्स ने किया ट्रोल

बस फिर क्या था। यूजर्स ने सलमान को खरीखोटी सुनाना शुरू कर दिया। बहुत से लोगों को अचानक हुई सीजफायर पर आपत्ति थी। उन्हें लग रहा था कि इस बार पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई होगी।

लोगों का कहना था कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान लगातार देश पर ड्रोन के जरिए हमले कर रहा था। इन हमलों में भी कई लोगों की जानें गईं। सेना के जवानों ने बलिदान दिया, मगर सलमान ने कोई पोस्ट नहीं लिखी।

जब यूजर्स की तीखी प्रतिक्रियाएं बढ़ गईं तो सलमान ने अपनी पोस्ट (Salman Khan On Ceasefire) ही डिलीट कर दी। सीजफायर के बाद भी शनिवार रात पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी जारी रही, जिसको लेकर लोगों में काफी रोष है।

पहलगाम हमले पर लिखी थी पोस्ट

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों ने 26 लोगों को उनका धर्म पूछकर कत्ल कर दिया था। इसको लेकर देशभर में खूब गुस्सा देखा गया। सलमान ने भी इस हमले की निंदा करते हुए पोस्ट लिखी थी।

इस पोस्ट में उन्होंने कहा- कश्मीर, धरती पर स्वर्ग को नर्क में बदल दिया है। मासूमों को निशाना बनाया जा रहा है। उनके परिवारों के लिए मेरी संवेदनाएं। एक भी बेकसूर को मारना पूरी कायनात को मारने के बराबर है।

6 मई की रात भारतीय सेना ने इस आतंकी कार्रवाई का जवाब देने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया, जिसक तहत पड़ोसी मुल्क में एयर स्ट्राइक्स करके 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया गया।