Salman Khan in ISPL: 10 ओवरों के टेनिस बॉल टूर्नामेंट में हुई सलमान खान की एंट्री, बने Delhi Team के ओनर

Salman Khan joins ISPL as Delhi Team owner. Photo- Instagram

मुंबई। Salman Khan in ISPL: इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में अब बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की एंट्री हुई है। सलमान ने दिल्ली फ्रेंचाइजी की ओनरशिप ली है। इसकी घोषणा एक्टर ने खुद सोशल मीडिया के जरिए की। आइएसपीएल में अन्य कई बॉलीवुड सितारों ने टीमें खरीदी हैं।

सलमान खान ने की घोषणा

टी-20 आइपीएल की तर्ज पर शुरू हुए आएसपीएल का दूसरा सीजन हाल ही में सम्पन्न हुआ, जिसमें माझी मुंबई टीम ने जीत हासिल की थी। आइएसपीएल T10 टेनिस बॉल टूर्नामेंट है। सलमान ने इंस्टाग्राम पर प्रोमो वीडियो के साथ लिखा- आइएसपीएल के साथ स्ट्रीट से स्टेडियम की जर्नी शेयर करते हुए उत्साहित हूं।

सलमान ने एक स्टेटमेंट में कहा कि देश की गलियों में क्रिकेट एक धड़कन की तरह है। मैं इस लीग से जुड़कर खेल को गलियों तक प्रमोट करने के लिए उत्साहित हूं। सलमान ने कहा कि यह बस शुरुआत है, सीजन-3 में फैंस टीम के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: Salman Khan: ‘…आधे पैसे लेकर चली जाती हैं’, बढ़ते डिवोर्स मामलों पर कपिल के शो में सलमान ने कसा तंज

किस सेलिब्रिटी की कौन सी टीम?

आइपीएल की तरह आइएसपीएल से भी कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जुड़ चुके हैं। ऋतिक रोशन बैंगलोर स्ट्राइकर्स, राम चरन फाल्कन राइजर्स हैदराबाद, अमिताभ बच्चन माझी मुंबई, अक्षय कुमार श्रीनगर के वीर और सैफ अली खान-करीना कपूर खान टाइगर्स ऑफ कोलकाता टीमों के ओनर हैं।

आइएसपीएल के दूसरे सीजन में अमिताभ की माझी मुंबई ने अक्षय की श्रीनगर के वीर टीम को हराकर खिताब जीता था। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीनगर के वीर ने 10 ओवरों में पांच विकेट पर 120 रन बनाय थे। माझी मुंबई ने यह टारगेट तीन विकेट खोकर 9 ओवर 3 गेंदों में हासिल कर लिया।

पिछले साल लीग के पहले सीजन में टाइगर्स ऑफ कोलकाता ने माझी मुंबई को हराकर खिताब अपने नाम किया था। आइएसपीएल की कोर कमेटी में सचिन तेंदुलकर, आशीष शेलर, मीनल अमोल काले और सूरज सामट हैं। आइपीएल की तरह यह शॉर्ट टर्म क्रिकेट लीग भी लोकप्रिय हो रही है।