Shah Rukh Khan 60th Birthday: ‘शक्ल से 40, अक्ल से 120’, अक्षय कुमार ने शाह रुख खान को दी जन्मदिन की बधाई

Akshay Kumar wishes Shah Rukh Khan. Photo- Instagram

मुंबई। Shah Rukh Khan 60th Birthday: हिंदी सिनेमा के ग्लोबल सुपरस्टार शाह रुख खान आज (2 नवम्बर) अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। चार दशक से ज्यादा के करियर में शाह रुख ने अपनी अदाकारी और स्टारडम से कई पीढ़ियों को प्रभावित किया है और करोड़ों प्रशंसक बनाये हैं।

बॉलीवुड में उनका करियर फर्श से अर्श तक पहुंचने की एक ऐसी मिसाल है, जो लोगों को प्रेरित करती है। फिल्मी पृष्ठभूमि के बिना बॉलीवुड पहुंचे शाह रुख ने अपने करियर में कई पड़ाव हासिल किये हैं। उनकी उपलब्धियों का लोहा उनके साथी कलाकार भी मानते हैं, जो अक्षय कुमार की पोस्ट में महसूस होता है।

अक्षय कुमार ने शाह रुख को दी बधाई

अक्षय ने शाह रुख खान के साथ अपनी पुरानी तस्वीर शेयर करके लिखा- तुम्हारे खास दिन पर तुम्हें बहुत बहुत बधाई, शाह रुख। 60 का लगता नहीं है वैसे तू कहीं से। शक्ल से 40, अक्ल से 120। जन्मदिन मुबारक हो दोस्त। ईश्वर का आशीर्वाद बना रहे।

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया यूजर ने Shah Rukh Khan से पूछा- ना कोई टैलेंट ना शक्ल, स्टार कैसे बन गये? पढ़िए किंग खान का जोरदार जवाब

अक्षय के शुभकामना संदेश से जाहिर है कि शाह रुख ने जिस तरह अपना करियर शेप किया है, अक्षय उसकी प्रशंसा कर रहे हैं। बेशक, उनके अंदाज किसी खास दोस्त की तरह बेहद बेतकल्लुफाना है।

शाह रुख और अक्षय की फिल्में

अक्षय और शाह रुख ने कभी किसी फिल्म में एक साथ लीड रोल्स तो नहीं निभाये हैं, मगर एक-दूसरे की फिल्मों में स्पेशल भूमिकाएं निभाते रहे हैं। दिल तो पागल है में शाह रुख खान लीड रोल में थे, जिसमें अक्षय कुमार ने कैमियो किया था।

शाह रुख की फिल्म ओम शांति ओम में भी अक्षय ने कैमियो किया था और अपनी कॉमेडी से प्रभावित किया था। अक्षय कुमार की कॉमडी फिल्म हे बेबी के एक गाने में शाह रुख खान ने स्पेशल एपीयरेंस दिया था।

अक्षय कुमार ने 1991 में आई फिल्म सौगंध से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया था, जबकि शाह रुख ने 1992 में आई दीवाना से डेब्यू किया था। हालांकि, इस फिल्म में उन्होंने ऋषि कपूर के साथ पैरेलल लीड रोल निभाया था। फिल्मों में आने से पहले शाह रुख छोटे पर्दे पर कदम रख चुके थे। उनके पहले धारावाहिक का नाम फौजी है, जो 1988 में आया था।