Shah Rukh Khan 60th Birthday: फैंस करते रहे इंतजार, नहीं आये शाह रुख खान… एक्टर ने मांगी माफी और बताई ना मिलने की वजह

Shah Rukh Khan apologizes fans for not meeting them. Photo- Instagram/SRK

मुंबई। Shah Rukh Khan 60th Birthday: 2 नवम्बर रविवार को शाह रुख खान अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। यह एक रिवाज सा बन गया है कि हर साल उनके जन्मदिन पर फैंस हजारों की तादाद में मन्नत पर पहुंचते हैं। शाह रुख खान बाहर आकर उन्हें ग्रीट करते हैं और फैंस के प्यार को कुबूल करते हैं।

मगर, सालों बाद इस बार यह रिवाज पूरा ना हो सका। फैंस तो अपने चहेते स्टार के दर्शन करने मन्नत पर जुटे, मगर किंग खान उनसे मुलाकात नहीं कर सके। शाह रुख ने शाम को एक्स पर पोस्ट करके इसकी वजह बताई, जिसके मुताबिक प्रशासन की ओर से इजाजत ना मिलने के कारण शाह रुख फैंस से नहीं मिल सके।

प्रशासन से नहीं मिली इजाजत

शाह रुख ने अपनी पोस्ट में लिखा- प्रशासन की ओर से मुझे बताया गया कि मैं बाहर निकलकर अपने प्यार फैंस से नहीं मिल पाऊंगा। पूरी संजीदगी के साथ मैं माफी मांगता हूं, लेकिन मुझे बताया गया है कि भीड़ को नियंत्रित करने के मद्देनजर यह कदम हर किसी की सुरक्षा के लिए उठाया गया है।

आपके सहयोग के लिए शुक्रिया और यकीन मानिए… आपसे ज्यादा इस मुलाकात को मैं मिस करूंगा। आपसे मिलने और प्यार बांटने के लिए बेकरार था। आप सबको बहुत प्यार।

यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan 60th Birthday: ‘शक्ल से 40, अक्ल से 120’, अक्षय कुमार ने शाह रुख खान को दी जन्मदिन की बधाई

मन्नत में चल रहा मरम्मत का काम

बता दें, शाह रुख इस वक्त मन्नत में नहीं रह रहे हैं। बंगले में मरम्मत का काम चलने के कारण शाह रुख परिवार समेत किराये के फ्लैट में शिफ्ट हो गये हैं, जिसका हिंट उन्होंने हाल ही में आयोजित आस्क एसआरके सेशन में भी किया था।

एक फैन ने पूछा था- सर, आपके बर्थडे के लिए मुंबई पहुंच गये हैं, लेकिन रूम नहीं मिल रहा। मन्नत र एक रूम मिलेगा क्या सर? इस मजाकिया सवाल पर शाह रुख ने कहा- मन्नत में तो मेरे पास भी रूम नहीं है आजकल। भाड़े पे रह रहा हूं।

शाह रुख खान के 60वें जन्मदिन पर उनकी आने वाली फिल्म किंग का टाइटल वीडियो के साथ रिवील किया गया। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जिनके साथ शाह रुख ने ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान दी थी।

यह भी पढ़ें: King Teaser: इंतजार खत्म! 60वें बर्थडे पर सामने आया शाह रुख खान का ब्रैंड न्यू लुक, सिद्धार्थ आनंद ने शेयर किया किंग का टीजर