सोशल मीडिया यूजर ने Shah Rukh Khan से पूछा- ना कोई टैलेंट ना शक्ल, स्टार कैसे बन गये? पढ़िए किंग खान का जोरदार जवाब

Shah Rukh Khan fitting reply to a troll. Photo- Instagram

मुंबई। Shah Rukh Khan Trolled: सोशल मीडिया बेहद क्रूर जगह है, जहां लोग कमेंट करने से पहले दो बार नहीं सोचते। किसी को कुछ भी कह दिया जाता है। ज्यादातर ट्रोल करने वाले फेसलेस एकाउंट होते हैं, जिनकी कोई पहचान नहीं होती। फिल्मी सितारों को अक्सर ऐसी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। हालांकि, अब सितारे ट्रोल्स को उन्हीं की भाषा में जवाब देने लगे हैं।

यूजर ने शाह रुख को किया ट्रोल

गुरुवार को शाह रुख खान ने Ask SRK सेशन रखा। शाह रुख अपने फैंस से सीधा संवाद करने के लिए अक्सर ऐसा करते हैं। सेशन के दौरान एक यूजर ने लिखा- भाई ये बता तुम में कोई टैलेंट नहीं। ना तेरी शक्ल बढ़िया है। फिर तू स्टार कैसे बन गया। तुझसे बढ़िया तो मेरी शक्ल है। मुझे कोई नहीं पहचानता।

शाह रुख चाहते तो आराम से इस पोस्ट को नजरअंदाज करके निकल जाते, मगर इससे ट्रोल का हौसला बढ़ता। बातों के बाजीगर शाह रुख ने उसकी पोस्ट को रीपोस्ट करके लिखा- भाई। शकल तो ठीक है। अक्ल का नहीं बोला तुमने। वो है या???

यह भी पढ़ें: ‘अवॉर्ड खरीदकर और पीआर से चल रहा है करियर’, यूजर के कमेंट का Abhishek Bachchan ने दिया करारा जवाब

किंग है अगली फिल्म

शाह रुख के करियर की बात करें तौ वो किंग की शूटिंग कर रहे हैं। उम्मीद है कि 2 नवम्बर को उनके जन्मदिन पर फिल्म की पहली झलक देखने को मिलेगी। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। फिल्म में सुहाना खान लीड रोल में हैं। अभिषेक बच्चन और अनिल कपूर भी अहम किरदारों में दिखेंगे।

फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। सेशन में भी एक फैन ने टीजर के बारे में पूछा तो शाह रुख ने कहा कि अभी टाइटल भी आधिकारिक तौर पर एनाउंस नहीं किया गया है।

शाह रुख आखिरी बार 2023 में पर्दे पर नजर आये थे। 2018 में जीरो फ्लॉप होने के बाद शाह रुख ने 5 साल का लम्बा ब्रेक लिया था और 2023 में तीन फिल्में आईं- पठान, जवान और डंकी। इनमें से पठान और जवान ने 500 करोड़ क्लब में एंट्री ली थी।