मुंबई। Shah Rukh Khan Thanks Akshay Kumar: 2 नवम्बर को शाह रुख खान ने अपना 60वां जन्मदिन मनाया। तीन दशक से ज्यादा फिल्मों में बिता चुके शाह रुख बॉलीवुड की दुनियाभर में पहचान बन चुके हैं। हालांकि, उन्हें एक भी हॉलीवुड फिल्म नहीं की है, मगर शाह रुख बॉलीवुड के पर्याय बन चुके हैं।
उम्र के इस खास पड़ाव पर उन्हें खूब बधाइयां मिलीं। इंडस्ट्री के अंदर और बाहर के दोस्तों ने उन्हें विश किया। अक्षय कुमार ने भी मजेदार ढंग से शाह रुख को बर्थडे विश किया, जिसका मंगलवार को शाह रुख ने जवाब दिया।
एक्स पर अक्षय की पोस्ट को रीपोस्ट करके शाह रुख ने लिखा- मेरे लिए हैप्पी बर्थडे गाने के लिए धन्यवाद अक्की। तुमने मुझे अच्छा दिखने और होशियारी से सोचने का राज सिखाया है। अब खिलाड़ी की तरह जल्दी उठना भी सिखा दे। हा हा।
यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan 60th Birthday: फैंस करते रहे इंतजार, नहीं आये शाह रुख खान… एक्टर ने मांगी माफी और बताई ना मिलने की वजह
क्या थी अक्षय की पोस्ट?
अक्षय ने अपनी पोस्ट में लिखा था- तुम्हारे खास दिन पर तुम्हें बहुत बधाई, शाह रुख। साठ का लगता नहीं है वैसे तू कहीं से। शक्ल से 40 अक्ल से 120। हैप्पी बर्थडे दोस्त। ईश्वर की कृपा बनी रहे।
बॉलीवुड में खिलाड़ी टाइटल से मशहूर अक्षय अपनी फिटनेस और जल्दी उठने के लिए जाने जाते हैं। अक्षय, बॉलीवुड के उन चंद कलाकारों में से हैं, जो फिल्मों के सेट पर टाइम से पहुंचते हैं।
शाह रुख ने दिया बर्थडे विशेज का जवाब
बता दें, मंगलवार को शाह रुख ने एक्स पर बधाई देने वालों का शुक्रिया अदा किया। जूही चावला, शशि थरूर, शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, गौतम गंभीर, रिंकू सिंह, हरभजन सिंह, गुलशन ग्रोवर, रितेश देशमुख, आदित्य पंचोली, ममता बनर्जी, राजीव शुक्ला, राहुल ढोलकिया, आनंद पंडित, अनुपम खेर, सुरेश रैना की पोस्ट्स का शाह रुख ने जवाब दिया।
शाह रुख अब किंग में नजर आएंगे, जो 2026 में रिलीज होगी। फिल्म का टाइटल वीडियो के साथ उनके जन्मदिन पर रिवील किया गया, जिसमें किंग खान का अलग लुक देखते ही बनता है। ट्रेलर डायलॉगबाजी और शाह रुख के स्वैग से भरपूर है।
फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जिनके साथ वो बेहद सफल फिल्म पठान बना चुके हैं।

