मुंबई। Shefali Jariwala Death: मनोरंजन जगत से बेहद दुखद और चौंकाने वाल खबर आ रही है। कांटा गर्ल के नाम से मशहूर और बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रहीं शेफाली जरीवाला का आकस्मिक निधन हो गया है। शेफाली महज 42 साल की थीं।
सोशल मीडिया में बेहद सक्रिय रहने वाली शेफाली की मौत से इंडस्ट्री भी सदमे में है। फिटनेस की शौकीन शेफाली अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो पोस्ट करती थीं, जिनमें वो फिट नजर आती थीं।
मौत का कारण अभी साफ नहीं हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें किसी दिक्कत की वजह से अस्पताल ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उनके पति पराग त्यागी शेफाली को अस्पताल लेकर गये थे।
हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी जान गई। पैपराजी फोटोग्राफर वीरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पराग का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो काफी परेशान और दुखी नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Salman Khan के बहनोई Aayush Sharma की हुईं दो बैक सर्जरी, बोले- अच्छी सेहत का मतलब सिक्स पैक नहीं
एक्ट्रेस के निधन की खबर फैलते ही उन्हें श्रद्धांजलि देने का दौर शुरू हो गया है। शेफाली के सोशल मीडिया एकाउंट पर लोग हैरानी जता रहे हैं। वहीं, कई यूजर्स और इंडस्ट्री के लोगों ने शोक प्रकट किया है।
शेफाली की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट
इंस्टाग्राम पर शेफाली की आखिरी पोस्ट 24 जून की है। यह किसी फोटोशूट की तस्वीर है, जिसमें सिल्वर कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में वो पोज दे रही हैं। इस पोस्ट पर भी यूजर्स हैरानी के साथ कमेंट कर रहे हैं। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि तीन दिन पहले इतनी जिंदादिली के साथ फोटोशूट करवाने वाली एक्ट्रेस अब नहीं रहीं।
कांटा लगा से बन गई थीं सेंसेशन
15 दिसम्बर 1982 को जन्मी शेफाली जरीवाला 2002 में आये म्यूजिक वीडियो कांटा लगा में पहली बार नजर आई थीं और उस दौर में सेंसेशन बन गई थीं। यह पहचान आज भी शेफाली के साथ जुड़ी हुई है।
2004 में आई फिल्म मुझसे शादी करोगी में शेफाली ने एक रोल निभाया था। छोटे पर्दे पर उन्होंने 2008 में आये डांस शो बूगी वूगी में भाग लिया था। नच बलिये सीजन 5 और 7 के बाद बिग बॉस 13 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुईं। उस सीजन को सिद्धार्थ शुक्ला ने जीता था, जो खुद इस दुनिया में नहीं हैं। संयोग से सिद्धार्थ शुक्ला मौत के समय 40 साल के थे।
2004 में शेफाली ने मीत ब्रदर्स के हरमीत सिंह से शादी की थी। 2009 में उनका तलाक हो गया था। 2015 में उन्होंने अभिनेता पराग त्यागी से शादी कर ली।