मुंबई। Shilpa Shirodkar Covid: साउथ ईस्ट एशिया में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच भारत में भी चिंताजनक खबरें आ रही हैं। तमिलनाडु, केरल और महाराष्ट्र में कोविड मामलों में मामूली बढ़त देखी जा रही है। बॉलीवुड से भी कोविड की खबरें आने लगी हैं।
शिल्पा शिरोडकर ने इंस्टाग्राम पर लिखी पोस्ट
सोमवार को एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने इंस्टाग्राम के जरिए खबर दी कि वो कोविड की चपेट में आ गई हैं। शिल्पा ने लिखा- हैल्लो पीपुल, मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। मास्क पहनिए और सुरक्षित रहिए।
सोनाक्षी सिन्हा और बहन नम्रता शिरोडकर समेत कई लोगों ने शिल्पा के जल्द सेहतमंद होने की कामना की है।
कोविड मामले नियंत्रित होने के काफी वक्त फिल्म इंडस्ट्री में कोई नया केस आया है। इससे पहले कोविड की तीसरी लहर के बाद भी कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का कोविड हुआ था। इनमें जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी, अर्जुन कपूर, एकता कपूर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Donald Trump: कंगना रनौत ने डिलीट किया ट्वीट, एप्पल विवाद में अमेरिकी राष्ट्रपति को सुनाई थी खरी-खरी
कोविड के मामले बढ़ने के पीछे ओमिक्रोन BA.2.86 वायरस का वंशज JN.1 है। यह वैरिएंट्स की उस लिस्ट में शामिल है, जिन पर विश्व स्वास्थ्य संगठन नजर बनाये हुए है।
सिंगापुर में इस वैरिएंट के 14 हजार से अधिक मामले देखने को मिले हैं। हांगकांग और थाइलैंड में भी मामले बढ़े हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह वैरिएंट घातक नहींं है, मगर लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है, ताकि 2020 जैसे हालात ना लौटें।
कौन हैं शिल्पा शिरोडकर?
51 साल की शिल्पा शिरोडकर 90s की चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो अपनी बोल्ड छवि के लिए मशहूर थीं। शिल्पा ने उस दौर के लगभग सभी बड़े कलाकारों के साथ फिल्में की थीं। शिल्पा का अभिनय करियर लगभग 10 साल रहा। हालांकि, इसके बाद उनकी सक्रियता कम हो गई।
शिल्पा बिग बॉस के 18वें सीजन में कंटेस्टेंट बनकर चर्चा में लौटीं। शिल्पा मजबूत खिलाड़ियों में रहीं। हालांकि, फिनाले से तीन दिन पहले वो बाहर हो गई थीं। शो करनवीर मेहरा ने जीता था।