Hollywood Releases in November: गजब संयोग! नवम्बर में आ रही सारी हॉलीवुड फिल्में सीक्वल या फ्रेंचाइजी, स्पाइडरमैन की वापसी

Upcoming Hollywood Movies in November in Cinemas. Photo- X

मुंबई। Hollywood Releases in November: बॉलीवुड ही नहीं, हॉलीवुड भी सीक्वल्स और फ्रेंचाइजी फिल्मों के सहारे है। इस साल कई चर्चित फिल्मों के सीक्वल्स आये या फ्रेंचाइजी की फिल्म रिलीज हुई। नवम्बर में तो गजब संयोग बना है। इस महीने में जितनी भी हॉलीवुड फिल्में भारत में रिलीज हो रही हैं, सबकी सब सीक्वल या फ्रेंचाइजी हैं।

इनमें प्रेडेटर और नाऊ यू सी मी जैसी लोकप्रिय फ्रेंचाइजी भी शामिल हैं, जिनसे जुड़ी फिल्में नवम्बर में रिलीज हो रही हैं। स्पाइडरमैन फ्रेंचाइजी की सभी फिल्में भी नवम्बर में दोबारा रिलीज हो रही हैं। पूरी लिस्ट नीचे दी जा रही है।

प्रेडेटर बैडलैंड्स

प्रेडेटर फ्रैंचाइजी की यह नई कड़ी डैन ट्रैक्टेनबर्ग द्वारा निर्देशित है। यह एक स्टैंडअलोन स्टोरी है। कहानी भविष्य के उस समय की है, जब घटनाएं ‘सबसे खतरनाक ग्रह’ पर घटती हैं। यहां एक युवा प्रेडेटर (शूस्टर-कोलोआमतांगी), जिसे उसके कबीले से निकाल दिया गया है, की मुलाकात आधे तबाह हो चुके एंड्रॉइड थिया (एल फैनिंग) से होती है।

दोनों साथ मिलकर एक खतरनाक सफर पर निकलते हैं- उस अंतिम दुश्मन की तलाश में, जो उनके साहस, निष्ठा और जिंदा रहने की ताकत की असली परीक्षा लेगा। इस दौरान वे घातक नई प्रजातियों और प्रतिद्वंद्वी प्रेडेटर्स से टकराते हैं, जहां हर पल मौत का खतरा मंडराता है। जहां एक युवा महिला को एलियन हंटर का सामना करना पड़ता है। थ्रिलर और हॉरर का कॉम्बिनेशन इसे रोमांचक बनाता है। भारत में फिल्म अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज हो रही है। साथ ही, IMAX फॉर्मेट में भी उपलब्ध होगी।

रिलीज डेट: 7 नवम्बर

यह भी पढ़ें: Bollywood Movies in November: नवम्बर में बड़े पर्दे पर बिखरेंगे प्यार के कई रंग, कहीं गुस्ताख होगा इश्क तो कोई देश प्रेम में होगा फना

रनिंग मैन

यह फिल्म 1987 की मूल फिल्म का रीमेक है, जिसमें ग्लेन पॉवेल मुख्य भूमिका में हैं और एडगर राइट ने निर्देशन किया है। कहानी एक डिस्टोपियन दुनिया की है, जहां एक व्यक्ति एक घातक गेम शो में भाग लेता है।

बेन रिचर्ड्स (ग्लेन पॉवेल द्वारा अभिनीत) एक हताश पिता है, जो अपनी बीमार बेटी के जीवन रक्षक इलाज के लिए एक घातक रियलिटी टीवी गेम शो में हिस्सा लेता है। 1 बिलियन डॉलर के इनाम को जीतने के लिए उसे 30 दिनों तक पकड़े जाने से बचना पड़ता है, जबकि पूरे निगरानी वाले देश में पेशेवर हत्यारे और रक्तपिपासु नागरिक उसका पीछा करते हैं।

रिलीज डेट: 14 नवम्बर

नाऊ यू सी में नाऊ यू डोन्ट

यह नाऊ यू सी मी सीरीज की तीसरी फिल्म है। इस सीक्वल में जेसी आइजनबर्ग और वुडी हैरेलसन वापस आ रहे हैं। फिल्म मैजिक ट्रिक्स और हाइस्ट पर फोकस करती है। एक्शन और मिस्ट्री का मिश्रण इसे एंटरटेनिंग बनाता है। रुबन फ्लीशर निर्देशित फिल्म में डेव फ्रैंको, जेसी आइजनबर्ग, वूडी हेरलसन और मोरगन फ्रीमैन ने प्रमुख किरदार निभाये हैं।

रिलीज डेट: 14 नवम्बर

सिसु रोड टू रिवेंज

यह 2022 में आई सिसु का सीक्वल है, जो द्वितीय विश्व युद्ध के अंतिम दिनों पर आधारित है। फिल्म में एक अकेला सोने की खोज करने वाला पूर्व सैनिक नाजी सैनिकों से बदला लेता है, जो उसका सोना चुराते हैं।

जोर्मा टॉमिला मुख्य भूमिका में हैं और जालमारी हेलैंडर ने निर्देशन किया है। यह फिल्म साहस, हिंसा और बदले की भावना को दर्शाती है।

रिलीज डेट: 21 नवम्बर

विकेड- फॉर गुड

यह 2024 में आई ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग फिल्म विकेड का सीक्वल है। सिंथिया एरिवो और एरियाना ग्रैंडे मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म ऑज की दुनिया पर आधारित है और एल्फाबा तथा ग्लिंडा की कहानी को आगे बढ़ाती है। म्यूजिकल नंबर्स और विजुअल इफेक्ट्स इसे फैमिली एंटरटेनमेंट बनाते हैं। भारत में फिल्म IMAX में भी रिलीज होगी।

रिलीज डेट: 21 नवम्बर

जूटोपिया 2

यह 2016 में आई डिज्नी की जूटोपिया का सीक्वल है। इस एनिमेटेड फिल्म में जूडी हॉप्स और निक वाइल्ड की जोड़ी फिर से एक बड़े केस पर काम करती नजर आएगी। गिन्निफर गुडविन और जेसन बेटमैन वॉइस एक्टर्स हैं। भारत में हिंदी डब के साथ भी उपलब्ध होगी।

रिलीज डेट: 26 नवम्बर

इन फिल्मों के अलावा स्पाइडरमैन फ्रेंचाइजी की सभी फिल्में सिनेमाघरों में दोबारा आ रही हैं, जिनकी रिलीज डेट इस प्रकार हैं:

14 नवम्बर: टॉबी मैगायर ट्रिलॉजी

  • स्पाइडरमैन (2002)
  • स्पाइडरमैन (2004)
  • स्पाइडरमैन (2007)

21 नवम्बर: एंड्रू गारफील्ड मूवीज

  • द अमेंजिग स्पाइडरमैन (2012)
  • द अमेजिंग स्पाइडरमैन 2 (2014)

28 नवम्बर: टॉम हॉलैंड एमसीयू स्पाइडरमैन फिल्म्स

  • स्पाइडरमैन होमकमिंग (2017)
  • स्पाइडरमैन फार फ्रॉम होम (2019)
  • स्पाइडरमैन नो वे होम (2021)