Anaconda Hindi Trailer: अमेजन के जंगलों में एनाकोंडा के साथ फिल्म बनाने निकले दोस्त, देखिए मजेदार ट्रेलर

Anaconda movie trailer out. Photo- X

मुंबई। Anaconda Hindi Trailer: अमेजन के घने जंगलों में पाया जाने वाला धरती का सबसे बड़ा सांप एनाकोंडा कई हॉरर थ्रिलर हॉलीवुड फिल्मों की प्रेरणा बना है, मगर इस बार एनाकोंडा डराने के साथ हंसाएगा भी। सोनी पिक्चर्स की आगामी फिल्म एनाकोंडा एक कॉमेडी थ्रिलर है, जिसमें पॉल रड और जैक ब्लैक मुख्य भूमिकाओं में हैं।

सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया ने एनाकोंडा का पहला ट्रेलर जारी कर दिया है, जो इस मशहूर प्राणी-फ़िल्म को रोमांच और हंसी से भरपूर नए अंदाज में वापस ला रहा है। एक्शन-एडवेंचर कॉमेडी 25 दिसम्बर 2025 को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

क्या है एनाकोंडा की कहानी?

टॉम गॉर्मिकन द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म की कहानी डग (जैक ब्लैक) और ग्रिफ (पॉल रुड) की है। दो बचपन के दोस्त, जो मिड-लाइफ़ क्राइसिस से जूझ रहे हैं और अपने पसंदीदा जंगल-फ़िल्म को फिर से बनाने निकल पड़ते हैं। मगर जब एक असली विशाल एनाकोंडा उनके इस पैशन प्रोजेक्ट में घुस आता है, तो उन्हें बनावटी फिल्ममेकर से बदलकर अमेजन जंगल में असली सर्वाइवर बनना पड़ता है।

यह भी पढ़ें: ‘बार्बी’ के बाद ब्रेक लेना चाहती थीं Margot Robbie, फिर क्यों करनी पड़ी ‘ए बिग बोल्ड ब्यूटीफुल जर्नी’?

रोमांचक प्राणी दृश्यों, मजेदार घटनाक्रमों और सीट से बांधे रखने वाले एक्शन से भरपूर एनाकोंडा दर्शकों को एक जंगली और जबरदस्त सिनेमाई सफर पर ले जाएगी।

फिल्म में स्टीव जॉन, थैंडीवे न्यूटन, डेनिएला मेल्चिओर और सेल्टन मेलो भी नजर आएंगे। ब्रैड फुलर, एंड्रयू फॉर्म, केविन एटन और टॉम गॉर्मिकन द्वारा निर्मित एनाकोंडा कॉमेडी और क्रीचर जॉनर का एक यादगार संगम लेकर आएगी।

एनाकोंडा पर अन्य फिल्में

एनाकोंडा पर बनी सबसे चर्चित फिल्म 1997 में आई एनाकोंडा है, जिसमें जेनिफर लोपेज ने लीड रोल निभाया था। यह हॉरर थ्रिलर फिल्म थी। 2004 में एनाकोंडाज- द हंट फॉर द ब्लड ऑर्किड्स आई।

2008 में एनाकोंडा 3- ऑफस्प्रिंग आई। 2009 में एनाकोंडाज- ट्रेल ऑफ ब्लड रिलीज हुई थी। लेक प्लासिड वर्सेज एनाकोंडा 2015 में रिलीज हुई थी।

अवतार से भिड़ेगा एनाकोंडा

फिल्म इस साल 25 दिसम्बर को रिलीज हो रही है, यानी बॉक्स ऑफिस पर इसे हॉलीवुड की मेगा मूवी अवतार- फायर एंड एश से टकराना होगा, जो 19 दिसम्बर को सिनेमाघरों में पहुंचेगी।