मुंबई। Avatar Fire And Ash New Hindi Trailer: अवतार फिल्म सीरीज की तीसरी फिल्म अवतार फायर एंड एश साल के आखिरी महीने में रिलीज होने वाली है। भारत में फिल्म 19 दिसम्बर को अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी।
गुरुवार को इन सभी भाषाओं में फिल्म का नया ट्रेलर रिलीज किया गया, जो जेम्स कैमरून की अद्भुत सिनेमाई दुनिया में ले जाता है। तीसरे चैप्टर अवतार: फायर एंड एश के साथ कैमरून की दुनिया को नया विस्तार मिलेगा।
नये दुश्मन ने किया जंग का एलान
ट्रेलर में दिखाया गया है कि सुली परिवार एक नये दुश्मन से लड़ने की तैयारी कर रहा है, जो बेहद ताकतवर है। यह दुश्मन पैंडोरा का ही एक और समुदाय है, जिसका नाम वरंग है। यह किरदार अभिनेता ऊना चैपलिन निभा रहे हैं।
मरीन से नावी नेता बने जेक सुली (सैम वर्थिंगटन), नावी योद्धा नेतिरी (जोई सल्डाना) और सुली परिवार के साथ एक पूरी तरह नई साहसिक यात्रा है।
यह भी पढ़ें: Avatar Fire And Ash: पैंडोरा पर इस बार दिखेगा नये विलेन Varang का आतंक, फर्स्ट लुक पोस्टर जारी
काल्पनिक ग्रह पर दिखाई गई है कहानी
अवतार की कथाभूमि एक काल्पनिक ग्रह पैंडोरा है, जहां पृथ्वी की तरह जीवन है। दिक्कत तब शुरू होती है, जब एक बिजनेसमैन वहां एक बेहद दुर्लभ खनिज के खनन के लिए अपने लाव-लश्कर के साथ पहुंचता है और तकनीक की मदद से वहां के मूल निवासी नावियों के जीवन को तहस-नहस कर देता है।
पहले भाग में जहां नावियों और इंसानों के बीच जंग दिखाई गई थी, वहीं दूसरे भाग अवतार वे ऑफ वाटर में जेक सुली फैमिली के विस्तार और संघर्षों को दिखाया गया। इस भाग में पैंडोरा पर पानी की दुनिया के नजारे दिखाये गये थे। यह फिल्म 2 अक्टूबर को एक हफ्ते के लिए सिनेमाघरों में 3डी फॉर्मेट में फिर रिलीज हो रही है।
अवतार फिल्मों की पटकथा जेम्स कैमरून, रिक जाफा और अमांडा सिल्वर द्वारा लिखी गई है तथा कहानी जेम्स कैमरून, रिक जाफा, अमांडा सिल्वर, जोश फ्रीडमैन और शेन सलेर्नो द्वारा रचित है।
इसमें सिगॉर्नी वीवर, स्टीफन लैंग, ऊना चैपलिन, क्लिफ कर्टिस, ब्रिटेन डाल्टन, ट्रिनिटी ब्लिस, जैक चैंपियन, बेली बास और केट विंसलेट की आवाजें विभिन्न किरदारों के लिए इस्तेमाल की गई हैं।