Avengers Doomsday: एवेंजर्स के फैंस के लिए आई धांसू खबर, 2026 में इस तारीख को रिलीज होगी फिल्म

Avengers Doomsday release date confirmed and out. Photo- Screenshot

मुंबई। Avengers Doomsday Release Date: मारवल सिनेमैटिक यूनिवर्स के प्रशंसकों के लिए एक धांसू खबर है! एवेंजर्स सीरीज की अगली फिल्म ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ की रिलीज डेट तय हो गई है। फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म एमसीयू के फेज सिक्स का हिस्सा है और मल्टीवर्स सागा का महत्वपूर्ण हिस्सा मानी जा रही है।

कब रिलीज होगी एवेंजर्स डूम्सडे?

मंगलवार को एसीयू ने ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ की रिलीज डेट की घोषणा एक टीजर के साथ की। फिल्म 18 दिसंबर 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। टीजर में कैप्टन अमेरिका यानी स्टीव रोजर्स की वापसी दिखाई गई है। हालांकि, वो कैप्टन अमेरिका की जिम्मेदारी सम्भालेगा या नहीं, यह साफ नहीं किया गया है।

स्टीव सम्भवत: पिता बन चुका है। टीजर में उसे एक नवजात को गोद में लिये हुए दिखाया जाता है। टीजर के अंत में रिलीज डेट का काउंटडाउन दिखाया गया है।

यह भी पढ़ें: कौन हैं Avatar 3 की वरांग, जिनके करियर को लगी उनकी विरासत की नजर? सरनेम के बोझ से बचने के लिए बदलने वाली थीं अपना नाम

क्यों हुई फिल्म की रिलीज डेट में देरी?

फिल्म पहले मई 2025 में होने वाली थी, लेकिन प्रोडक्शन में अधिक समय लगने के कारण इसे दिसंबर 2026 तक टाल दिया गया। यह फिल्म ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ (2019) के बाद एवेंजर्स सीरीज की पांचवीं किस्त है और इसके बाद ‘एवेंजर्स: सीक्रेट वॉर्स’ (17 दिसंबर 2027) आएगी।

फिल्म की शुरुआत जुलाई 2022 में ‘एवेंजर्स: द कांग डायनेस्टी’ के रूप में हुई थी, जहां जोनाथन मेजर्स कांग द कॉन्करर की भूमिका में थे, लेकिन मेजर्स के कानूनी विवादों के कारण (उन्हें दिसंबर 2023 में दोषी ठहराया गया और मार्वल ने उन्हें निकाल दिया), फिल्म की कहानी में बदलाव किया गया।

कांग की भूमिका को कम या हटा दिया गया और जुलाई 2024 में सैन डिएगो कॉमिक-कॉन में टाइटल को ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ में बदल दिया गया।

एवेंजर्स फिल्मों में आयरनमैन का किरदार निभाने वाले रॉबर्ट डाउनी जूनियर फिल्म में विलेन विक्टर वॉन डूम/डॉक्टर डूम की भूमिका में नजर आएंगे, जो आयरन मैन के बाद उनका एमसीयू में वापसी का एक बड़ा ट्विस्ट है।

निर्देशक जो रूसो और एंथनी रूसो (‘एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर’ और ‘एवेंजर्स: एंडगेम’) इस फिल्म के निर्देशक हैं।

स्क्रिप्ट माइकल वाल्ड्रॉन और स्टीफन मैकफीली ने लिखी है। फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2025 में इंग्लैंड के पाइनवुड स्टूडियोज में शुरू हुई और सितंबर 2025 में पूरी हो गई, जिसमें बहरीन और विंडसर ग्रेट पार्क जैसी लोकेशन्स शामिल थीं।

क्या है एवेंजर्स डूम्सडे का प्लॉट?

फिल्म की कहानी ‘थंडरबोल्ट्स’ (2025) की घटनाओं के 14 महीने बाद सेट है, जहां एवेंजर्स, फैंटास्टिक फोर, न्यू एवेंजर्स, मूल एक्स-मेन और अन्य हीरोज डॉक्टर डूम का सामना करेंगे।

क्या है फिल्म की स्टार कास्ट और कैरेक्टर्स?

फिल्म में एक विशाल Ensemble कास्ट है, जिसमें एमसीयू के कई पुराने और नए चेहरे शामिल हैं।

  • रॉबर्ट डाउनी जूनियर: विक्टर वॉन डूम / डॉक्टर डूम के रूप में
  • क्रिस हेम्सवर्थ: थॉर
  • एंथनी मैकी: सैम विल्सन/कैप्टन अमेरिका
  • पेड्रो पास्कल: रीड रिचर्ड्स/मिस्टर फैंटास्टिक
  • वनेसा किर्बी: सू स्टॉर्म/इनविजिबल वुमन
  • जोसेफ क्विन: जॉनी स्टॉर्म/ह्यूमन टॉर्च
  • एबॉन मॉस-बैक्राच: बेन ग्रिम/द थिंग
  • टॉम हिडलस्टन: लोकी
  • पैट्रिक स्टीवर्ट: चार्ल्स जेवियर/प्रोफेसर एक्स
  • क्रिस एवांस: स्टीव रोजर्स

इनके अलावा फ्लोरेंस पुघ (येलेना बेलोवा), सिमू लियू (शांग-ची), लेटिशिया राइट (शूरी/ब्लैक पैंथर) और कई अन्य शामिल हैं।

फिल्म में फैंटास्टिक फोर, न्यू एवेंजर्स, वकांडन्स और एक्स-मेन जैसे ग्रुप्स का टीम-अप दिखाया जाएगा, जो डॉक्टर डूम से मुकाबला करेंगे।