Avatar Fire And Ash: जेम्स कैमरून ने ‘अवतार 3’ को लेकर किया दिलचस्प खुलासा, होगी इस खास किरदार की वापसी

Avatar Fire and Ash will see comeback of Touruk. Photo- Screenshot

मुंबई। Avatar Fire And Ash: साइ फाइ एडवेंचर फ्रेंचाइजी अवतार दुनियाभर की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में होने के साथ सिनेमा के शौकीनों के लिए किसी सौगात से कम नहीं। इस फ्रेंचाइजी के जरिए निर्देशक जेम्स कैमरून ने काल्पनिक गृह पैंडोरा पर जो दुनिया बसाई है, वो अद्भुत है।

अब इस साल दिसम्बर में फिल्म का तीसरा भाग अवतार- फायर एंड एश आने वाला है। इसको लेकर दुनियाभर के अवतार फैंस बेकरार हैं। आखिर तीसरे भाग में जेम्स कहानी को क्या मोड़ देने वाले हैं, यह जानने को सब बेकरार हैं। हालांकि, ट्रेलर से थोड़ा से अंदाजा लग चुका है।

अवतार 3 में होगी तुरुक की वापसी

वैरायटी को दिये इंटरव्यू में अवतार फायर एंड एश को लेकर जेम्स कैमरून ने अब एक दिलचस्प जानकारी का खुलासा किया है। अवतार सीरीज की तीसरी फिल्म में तुरुक की वापसी होगी।

आपको याद होगा, तुरुक जैक सुली का विशालकाय परिंदा है, जिसकी सवारी करने के कारण नावी समुदाय ने जैक को अपने नेता स्वीकार किया था।

एक इंटरव्यू में जेम्स ने बताया कि द वे ऑफ वाटर ने जेक सुली और नेयतिरी के परिवार की कहानी आगे बढ़ाई थी। कुछ नये किरदार और इमोशंस भी जोड़े गये। यह अब फायर एंड एश में अहम योगदान देंगे।

कैमरून ने बताया कि उन्होंने इस बार कहानी में बड़ा बदलाव किया है। जेक के लीजेंड्री तुरुक को वापस ला रहे हैं, जो 2009 में आई अवातर में विशाल लाल उड़ने वाला पक्षी है।

कैमरून ने कहा कि मैं हमेशा इस सवाल का इंतजार कर रहा था- वह विशाल रेड बर्ड क्यों नहीं लाया जाता और सबको मारता है, जैसा पहले करता था। मैंने सोचा कि उसे वापस लाना चाहिए। हालांकि, मैंने उसे बाद की फिल्मों के लिए बचाकर रखा था। फिर सोचा, छोड़ो सब, उसे वापस लाते हैं।

तुरुक को वापस लाने के लिए कुछ दृश्य दोबारा लिखे हये और इस आइडिया को अमली जामा पहनाने के लिए शूटिंग की, ताकि जेक के आर्क में वो सहजता से फिट हो जाए।

यह भी पढ़ें: Avatar Fire And Ash New Hindi Trailer: पैंडोरा पर तीखी होगी जंग, सुली फैमिली के सामने नये दुश्मन की चुनौती

अंतिम दौर में वीएफएक्स का काम

फिल्म की दिसम्बर रिलीज के मद्देनजर इसके वीएफएक्स पर गहनता से काम चल रहा है। जेम्स ने तकनीकी नजरिए से दूर क्रिएटिव कल्चर को बढ़ावा दिया है और हर शॉट के नैरेटिव के मकसद को समझने के लिए प्रेरित किया, जिसके चलते कुछ शॉट्स फर्स्ट व्यूइंग में ही पास हो गये।

द वे ऑफ वाटर और फायर एंड एश का ज्यादातर हिस्सा 2017 से 2019 के बीच फिल्माया जा चुका था, यानी पोस्ट प्रोडक्शन का काम पिछले आधे दशक से जारी है।

कैमरून ने माना कि वह Avatar: The Way of Water को फिर से देख रहे हैं, ताकि फ्रेंचाइजी की विषयवस्तु की निरंतरता बनी रहे। 19 दिसम्बर को रिलीज हो रही फायर एंड एश का VFX अंतिम दौर में हैं।

अवतार द वे ऑफ वाटर 2 अक्टूबर को एक हफ्ते के लिए सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज की गई है। 2022 में रिलीज हुई फिल्म ने दुनियाभर में $2.3 बिलियन कमाई की थी।

बता दें, जेम्स कैमरून ने अवतार को पांच भागों में रिलीज करने की घोषणा की थी। अवतार सीरीज की चौथी और पांचवीं फिल्में 2029 और 2031 में आएंगी।