मुंबई। Karate Kid Legends Hindi Trailer: मुंबई में एक शानदार इवेंट में बॉलीवुड स्टार अजय देवगन और बेटे युग देवगन ने सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया की फिल्म कराटे किड: लीजेंड्स का हिंदी ट्रेलर लॉन्च किया।
ये पिता-पुत्र की जोड़ी पहली बार किसी इंटरनेशनल फिल्म के लिए साथ काम कर रही है। अजय देवगन ने मशहूर किरदार मिस्टर हान (जैकी चैन) को अपनी आवाज दी है, जबकि युग ने ली फॉन्ग (बेन वांग) के किरदार के लिए डबिंग करके डेब्यू किया है।
फ्रेंचाइजी को फ्रेशनेस देती युग की आवाज
ये अजय देवगन का किसी इंटरनेशनल फिल्म के लिए पहला वॉयसओवर है और युग इस ग्लोबल फ्रैंचाइजी में अपनी ताजा और जोशीली आवाज लेकर आए हैं।
अजय और युग का रियल-लाइफ रिश्ता फिल्म की मुख्य थीम- एक गुरु और उसके शिष्य के रिश्ते- को और भी खास बनाता है। युग का इस फ्रैंचाइजी के लिए जुनून, उनका नेचुरल चार्म और आवाज का असर उन्हें भारतीय दर्शकों की नई पीढ़ी के लिए कराटे किड की विरासत को आगे ले जाने के लिए सही बनाता है।
यह भी पढ़ें: Upcoming Hollywood Movies In 2025: ‘सुपरमैन’ से ‘अवतार 3’ तक, हॉलीवुड में रहेगा सीक्वल्स और रीमेक्स का बोलबाला
कब रिलीज होगी Karate Kid Legends
फिल्म की कहानी न्यूयॉर्क सिटी में दिखाई गई है, जहां कुंग फू मास्टर ली फॉन्ग नये स्कूल में ढलने की कोशिश करता है। नए दोस्त बनाता है और एक लोकल कराटे चैंपियन के साथ उसका अनचाहा मुकाबला शुरू हो जाता है।
अपने गुरु मिस्टर हान (जैकी चैन) और लीजेंड्री डैनियल लारूसो (राल्फ माचियो) की शागिर्दी में, ली खुद को खोजने, हिम्मत और विकास का एक शानदार सफर शुरू करता है।
अजय और युग की कास्टिंग न सिर्फ परिवार और विरासत का जश्न है, बल्कि ये एक जेनरेशनल क्रॉसओवर भी है, जो कराटे किड की आइकॉनिक विरासत को नई आवाजों के साथ जोड़ता है।
सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट की फिल्म इंडिया कराटे किड: लीजेंड्स 30 मई को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज की जा रही है।