मुंबई। Thunderbolts Title Changed: मारवल का नया कारनामा! बदल दिया चलती हुई फिल्म का नाम, थंडरबोल्ट्स बनी The New Avengers ऐसा कम ही देखा-सुना होगा कि कोई फिल्म थिएटर्स में चल रही हो और उसका नाम ही बदल दिया जाए।
मारवल ने ताजा रिलीज फिल्म थंडरबोल्ट्स के साथ यह कारनामा करके दिखा दिया है, जिसका नाम रिलीज के बाद बदल दिया गया है।
स्टार कास्ट ने की नाम बदलने की घोषणा
थंडरबोल्ट्स का नया नाम द न्यू एवेंजर्स है। प्रोडक्शन हाउस ने इस बदलाव की जानकारी मजेदार वीडियोज के जरिए दी, जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट अलग-अलग तरीकों से थंडरबोल्ट्स का नाम द न्यू एवेंजर्स होने की जानकारी देती नजरआ रही है।
मारवल इंडिया के एकाउंट पर पोस्ट किये गये वीडियो में देख सकते हैं कि ब्लैक विडो येलेना बेलोवा का किरदार निभाने वाली फ्लोरेंस पुघ थंडरबोल्ट्स के पोस्टर से टाइटल हटाती हैं और नीचे नया टाइटल द न्यू एवेंजर्स लिखा आता है।
यह भी पढ़ें: Movies In Cinemas In May: मई में सुधरेंगे बॉक्स ऑफिस के हालात? Raid 2 समेत इन तीन फिल्मों पर है दारोमदार
इसी तरह एक अन्य वीडियो में फिल्म में बकी बार्न्स का किरदार निभाने वाले अभिनेता सेबस्टियन स्टैन अपने हाथों में रोल किये हुए पोस्टर्स के साथ कहीं जाते हुए नजर आते हैं। आगे चलकर उनके सामने अपने किरदार का एक पोस्टर चस्पा दिखाई देता है।
सेबस्टियन इस पोस्टर के ऊपर नया पोस्टर लगाते हैं, जो हू-ब-हू वैसा ही है, बस टाइटल द न्यू एवेंजर्स कर दिया गया है।
बता दें, थंडरबोल्ट्स यानी द न्यू एवेंजर्स भारत में एक मई को रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने 8 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है। वहीं, अमेरिका में फिल्म 2 मई को रिलीज हुई थी।
क्यों बदला गया फिल्म का टाइटल?
थंडरबोल्ट्स का नाम अचानक नहीं बदला गया है, बल्कि यह मारवल की मार्केंटिंग कैम्पेन का हिस्सा था। इसीलिए, थंडरबोल्ट्स के सभी पोस्टरों पर टाइटल के आगे एक एस्टेरिस्क (*) नजर आता है। यह एक पंक्चुएशन मार्क है।
यह मार्क ध्यान आकर्षित करने के लिए लगाया जाता है- Thunderbolts*… यानी इसे ऐसे लिखा जा सकता है- Thunderbolts* (जहां * का मतलब है The New Avengers)
फिल्म के क्लाइमैक्स में इस बात को साफ किया गया है कि थंडरबोल्ट्स की टीम अब द न्यू एवेंजर्स कहलाएंगे।
थंडरबोल्ट्स उर्फ द न्यू एवेंजर्स, मारवल सिनेमैटिक यूनिवर्स के पांचवें फेज की आखिरी फिल्म है। इसमें कुछ एंटीहीरोज को एक जानलेवा खतरनाक मिशन पर भेजा जाता है, जो बाद में नये एवेंजर्स बनते हैं।
जेक श्रायर निर्देशित फिल्म में फ्लोरेंस पुघ, सेबस्टियन स्टैन, व्याट रसल,ओलगा कुरीलेन्को और डेविड हार्बर अहम भूमिकाओं में हैं।