मुंबई। Mission Impossible 7 Part 2: टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पोसिबल- द फाइनल रेकनिंग 17 मई को देश के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इससे पहले टॉम ने लंदन में भारतीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स जन्नत जुबैर और अवनीत कौर से मुलाकात की।
दोनों ने मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया में साझा की हैं। माना जा रहा है कि देश में नई उम्र के दर्शकों से जुड़ने के लिए टॉम और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की मीटिंग करवाई गई है।
अवनीत से टॉम की दूसरी मुलाकात
अवनीत कौर के इंस्टाग्राम पर 31.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वो जेनजी के बीच काफी लोकप्रिय हैं। अवनीत ने टॉम के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं। टॉम की तरह अवनीत ने काले रंग के कपड़े पहने हुए हैं।
एक तस्वीर में टॉम और अवनीत नमस्ते की मुद्रा में खड़े हैं। दूसरी तस्वीर में दोनों पोज दे रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा है- नमस्ते मेरे और मिस्टर क्रूज की तरफ से पूरे इंडिया को। आपसे फिर मिलकर अच्छा लगा, मिस्टर क्रूज।
यह भी पढ़ें: Mission Impossible 7 Part 2 Advance Booking: शुरू हुई एडवांस बुकिंग, इस दिन सिनेमाघरों में पहुंचेंगे Tom Cruise
इससे पहले अवनीत ने पिछले साल नवम्बर में टॉम से फिल्म के सेट पर मुलाकात की थी, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट की थीं। इन तस्वीरों के साथ अवनीत ने लिखा था- मैं अभी भी खुद को पिंच कर रही हूं। मुझे अगली मिशन इम्पोसिबल फिल्म के सेट पर जाने का मौका मिला।
अपने सामने फिल्ममेकिंग का जादू देखने शानदार था। वास्तविकता के करीब पहुंचने के लिए टॉम का समर्पण और प्रैक्टिकल स्टंट्स चीजों को अलग स्तर पर ले जाते हैं। इस अनुभव को साझा करने का इंतजार है। 23 मई को रिलीज के आसपास जुड़िए।
हालांकि, भारत में फिल्म 17 मई को शनिवार के दिन रिलीज हो रही है।
जन्नत जुबैर संग यादगार सेल्फी
जन्नत जुबैर के इंस्टाग्राम पर 49.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। जन्नत ने टॉम संग मीटिंग की तस्वीरें पोस्ट करके लिखा- टॉम क्रूज के साथ एक सेल्फी का मतलब है, जिंदगी भर ढींगें हांकने का अधिकार मिल जाना। कोई मुझे पिंच करो।
बता दें, 15 मई को मिशन इम्पोसिबल- द फाइनल रेकनिंग का वर्ल्ड प्रीमियर लंदन में रखा गया है। इससे पहले 14 मई को कान फिल्म फेस्टिवल में इसकी स्क्रीनिंग की जाएगी।
यह मिशन इम्पोसिबल फ्रेंचाइजी की आठवीं फिल्म है और 2023 में आई द डेड रेकनिंग (Mission Impossible The Dead Reckoning) का आखिरी भाग है। इसीलिए, इसे मिशन इम्पोसिबल 7 पार्ट 2 भी कहा जा रहा है।
फिल्म का निर्देशन क्रिस्टोफर मैक्वायर ने किया है। टॉम के साथ हेली एटवेल, विंग रामेस, साइमन पेग, हेनरी जर्नी अहम भूमिकाओं में हैं।