मुंबई। Ice Cube Cameo in News Anaconda: इस साल क्रिसमस पर रिलीज हो रही एनाकोंडा हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल है। इस बार एनाकोंडा की दहशत में कॉमेडी और ह्यूमर का तड़का लगाया गया है। फिल्म में पॉल रड और जैक ब्लैक मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म को अब ओरिजिनल एनाकोंडा की स्टार कास्ट का सपोर्ट मिला है।
लॉस एंजिल्स प्रीमियर में शामिल हुए आइस क्यूब
लॉस एंजिल्स में हुए फिल्म के प्रीमियर में रैपर और अभिनेता आइस क्यूब (O’Shea Jackson Sr) भी शामिल हुए, जो 1997 में आई एनाकोंडा की स्टार कास्ट का हिस्सा थे।
आइस क्यूब के सपोर्ट को लेकर पॉल रड ने मजाक में कहा कि ऐसा लगता है, जैसे पोप ने आशीर्वाद दे दिया हो। यह बहुत मायने रखता है। कुछ इस तरह, आप पोप से मिलने जाते हो, उनकी रिंग को चूमते हो और वो सिर पर हाथ रखकर कहते हैं- तुमने अच्छा काम किया है, बेटे।
यह भी पढ़ें: Project Hail Mary New Trailer: सूरज की जिंदगी बचाने निकले रायन गोसलिंग, देखिए प्रोजेक्ट हेल मैरी का नया ट्रेलर

रेड कार्पेट पर आइस क्यूब ने खुलासा किया कि वो इस नई एनाकोंडा में एक कैमियो करते नजर आएंगे। जब उन्होंने मुझसे इस कैमियो के लिए कहा और मुझे मालूम था कि वो किस तरह की फिल्म बना रहे हैं तो मैं तुरंत राजी हो गया।
आइस क्यूब के फिल्म से जुड़ने से फैंस को पुरानी एनाकोंडा की यादों में तैरने का मौका मिला है।
क्या है एनाकोंडा की कहानी?
नई एनाकोंडा, 28 साल पहले आई फिल्म का सीधा रीमेक नहीं है। इसमें कहानी को ट्विस्ट दिया गया है। पॉल और जैक पक्के दोस्तों के किरदार में हैं, जो पुरानी फिल्म को कम बजट में बनाना चाहतते हैं। इसके लिए जब वो अमेजन कं जंगल में जाते हैं और उनका मुकाबला असली विशालकाय सांप से होता है तो हालात बेकाबू और खतरनाक हो जाते हैं। यह एक फिल्म के अंदर फिल्म बनाने के कॉन्सेप्ट पर आधारित सरवाइवल स्टोरी है।
एनाकोंडा 25 दिसम्बर को अंग्रेजी के साथ हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी। इसका मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर 19 दिसम्बर को रिलीज हो रही अवतार फायर एंड ऐश से होगा, जो दुनियाभर में तहलका मचाने के लिए तैयार है।

