मुंबई। Predator- Badlands Hindi Trailer: 20th सेंचुरी स्टूडियोज ने अपनी बहुप्रतीक्षित एक्शन-एडवेंचर फिल्म प्रेडेटर बैंडलैंड्स (Predator: Badlands) का जबरदस्त फाइनल ट्रेलर रिलीज कर दिया है।
यह ट्रेलर दर्शकों को निर्देशक डैन ट्रैक्टेनबर्ग की नई और दमदार विजन की झलक दिखाता है, जिसने इस मशहूर फ्रेंचाइजी को एक बिल्कुल अलग रूप दिया है। धमाकेदार एक्शन, चौंकाने वाले मोड़ और प्रेडेटर बनाम प्रेडेटर की खतरनाक और रोमांचक जंग- ट्रेलर में सब कुछ है, जो दर्शक को सीट से हिलने नहीं देगा।
क्या है फिल्म की कहानी?
कहानी भविष्य के उस समय की है, जब घटनाएं ‘सबसे खतरनाक ग्रह’ पर घटती हैं। यहां एक युवा प्रेडेटर (शूस्टर-कोलोआमतांगी), जिसे उसके कबीले से निकाल दिया गया है, की मुलाकात आधे तबाह हो चुके एंड्रॉइड थिया (एल फैनिंग) से होती है।
दोनों साथ मिलकर एक खतरनाक सफर पर निकलते हैं- उस अंतिम दुश्मन की तलाश में, जो उनके साहस, निष्ठा और जिंदा रहने की ताकत की असली परीक्षा लेगा। इस दौरान वे घातक नई प्रजातियों और प्रतिद्वंद्वी प्रेडेटर्स से टकराते हैं, जहां हर पल मौत का खतरा मंडराता है।
यह भी पढ़ें: Hollywood Movies in October: अवतार 2, द स्मैशिंग मशीन, ब्लैक फोन 2, बुगोनिया… इस महीने आ रहीं इतनी हॉलीवुड फिल्में

कब रिलीज होगी प्रेडेटर- बैडलैंड्स?
फिल्म का निर्देशन डैन ट्रैक्टेनबर्ग ने किया है और यह जिम थॉमस और जॉन थॉमस द्वारा बनाए गए किरदारों पर आधारित है। निर्माण जॉन डेविस, डैन ट्रैक्टेनबर्ग, मार्क टोबेरॉफ, बेन रोजनब्लैट और ब्रेंट ओ’कॉनर ने किया है, जबकि कहानी और पटकथा डैन ट्रैक्टेनबर्ग व पैट्रिक आइसन ने लिखी है।
20th सेंचुरी स्टूडियोज की यह बहुप्रतीक्षित फिल्म “Predator: Badlands” भारत में 7 नवंबर को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी।
तैयार रहिए — इस बार शिकार करने वाला भी शिकार बन सकता है!
क्या है प्रेडेटर फिल्म सीरीज?
हॉलीवुड की लोकप्रिय प्रेडेटर फिल्म सीरीज की शुरुआत 1987 में हुई थी। पहली फिल्म प्रेडेटर में मुख्य भूमिका अर्नोल्ड श्वार्जनेगर ने निभाई थी। इस फ्रेंचाइजी की अब तक सात फिल्में आ चुकी हैं। प्रेडेटर बैडलैंड्स आठवीं फिल्म है। इस फिल्म सीरीज में एलियन और धरती के इंसानों के बीच जंग दिखाई जाती है। हालांकि, बाद की फिल्मों में इसमें एलियंस वर्सेज एलियंस के तत्व भी जोड़े गये।