Regretting You Trailer: द फाल्ट इन आवर स्टार्स के निर्देशक लेकर आये हैं ‘रिग्रेटिंग यू’, जानें- कब रिलीज होगी फिल्म?

Regretting You trailer and release date out. Photo- Instagram

मुंबई। Regretting You Trailer: परमाउंट पिक्चर्स इंडिया ने रिग्रेटिंग यू का आधिकारिक ट्रेलर शनिवार को जारी किया। यह एक इमोशनल फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसमें प्यार की कसक और किसी को खोने के बीच परिवार की अहमियत पर फोकस किया गया है।

फिल्म का निर्केशन जॉश बून ने किया है, जो द फाल्ट इन आवर स्टार्स जैसी सफल और चर्चित फिल्म बना चुके हैं। द फाल्ट इन आवर स्टार्स को हिंदी में मुकेश छाबड़ा ने अडेप्ट किया था, जो उनका डायरेक्टोरियल डेब्यू था। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं।

क्या है रिग्रेटिंग यू की कहानी?

रिग्रेटिंग यू की कहान कोलीन हूवर के इसी नाम से 2019 में आये बेस्टसेलिंग नॉवेल का सिनेमाई रूपांतरण है। इसका स्क्रीनप्ले सूजन मैकमार्टिन ने लिखा है। कहानी मॉर्गन ग्रांट और उसकी बेटी क्लारा ग्रांट के बीच रिश्ते पर आधारित है। एक हादसे के बाद परिवार के कुछ ऐसे राज बाहर आते हैं, जो क्लारा की जिंदगी में उथलपुथल मचा देते हैं।

यह भी पढ़ें: A Big Bold Beautiful Journey: आगे बढ़ने के लिए कभी-कभी अतीत में जाना पड़ता है, देखें फिल्म का नया ट्रेलर

कब रिलीज होगी रिग्रेटिंग यू?

फिल्म में एनिसन विलियम्स, मैकेना ग्रेस के अलावा डेव फ्रैंको, मेसन थेम्स, स्कॉट ईस्टवुड और विला फिट्जगेराल्ड भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म सिनेमाघरों में 24 अक्टूबर को रिलीज होगी।