मुंबई। SISU Road To Revenge Trailer: सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट ने सीसू- रोड टू रिवेंज का ट्रेलर जारी कर दिया। SISU 2023 में रिलीज हुई थी। यह उसका सीक्वल है। सीसू जबरदस्त एक्शन वाली फ्रेंचाइजी है, जिसकी कहानी लैपलैंड वॉर के कालखंड की है।
सीसू स्लीपर हिट रही थी। इसके एक्शन को काफी पसंद किया गया था।
क्या है सीसू- रोड टू रिवेंज की कहानी?
कहानी 1946 में दिखाई गई है। फीनिश कमांडो आटामी कोरपी के परिवार की दूसरे वर्ल्ड वॉर के दौरान हत्या कर दी गई थी। आटामी सोवियत के कब्जे वाले कस्बे कैरेलिया पहुंचता है और अपने घर को तोड़कर सारा सामान ट्रक में लादकर ले जा रहा होता है, ताकि कहीं सुरक्षित जगह पर घर दोबारा बना सके।
मगर, सोवियत की रेड आर्मी को कोरपी के आने का पता लग जाता है और वो उसे मारने के लिए पीछे पड़ जाते हैं। इस आर्मी का नेतृत्व येगोर द्रागुनोव कर रहा है, जिसने कोरपी के पूरे परिवार को खत्म कर दिया था। फिल्म का ज्यादातर एक्शन रोड पर ही है। येगोर का एक ही मकसद है, लीजेंड्री एक्स सोल्जर कोरपी को खत्म करना।
यह भी पढ़ें: Oscars Students Awards: एकेडमी ने जारी की विजेता स्टूडेंट्स की लिस्ट, 98वें ऑस्कर्स की रेस में भी होंगे शामिल
कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म का निर्देशन जालमारी हेलैंडर ने किया है, जबकि माइक गुडरिज और पेट्री जोकिरैंटा ने निर्माण किया है। फिल्म में जोरमा टॉमिला, रिचर्ड ब्रेक और स्टीफन लैंग मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म 21 नवम्बर को सिनेमाघरों में अंग्रेजी के साथ हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज की जाएगी।