Oscar Awards YouTube: अब दुनियाभर के लोगों तक सीधा पहुंचेगा ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह, यू-ट्यूब ने हासिल किये लाइव टेलीकास्ट के राइट्स

The Academy multi years deal with YouTube. Photo- X

मुंबई। Oscar Awards YouTube: द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज और यू-ट्यूह ने एक मल्टी-ईयर डील साइन की है, जिसके तहत ऑस्कर के ग्लोबल राइट्स यू-ट्यूब के पास रहेंगे। यह डील 2029 से प्रभाव में आएगी, जब 101वां ऑस्कर समारोह आयोजित किया जाएगा और 2033 तक जारी रहेगी।

ऑस्कर्स के सभी कार्यक्रम डील का हिस्सा

इस डील के तहत यू-ट्यूब के पास ऑस्कर समारोह के रेड कार्पेट, बिहाइंड-द-सीन, गवर्नर्स बॉल समेत तमाम आयोजनों के एक्सक्लूसिव राइट्स रहेंगे। इन्हें यू-ट्यूब पर प्रसारित किया जाएगा, जिससे 2 बिलियन से अधिक लोग सीधे यू-ट्यूब पर मुफ्त देख सकेंगे। अमेरिका में यह डील यू-ट्यूब टीवी सब्सक्राइबर्स के लिए भी रहेगी।

यू-ट्यूब ऑस्कर समारोह की बढ़ती पहुंच को सपोर्ट करने के लिए विभिन्न भाषाओं में कैप्शन और ऑडियो ट्रैक्स का इंतजाम भी करेगा।

ऑस्कर्स के यू-ट्यूब चैनल पर दुनियाभर के सिनेमाप्रेमी इस पुरस्कार समारोह से संबंधित विभिन्न सामग्री देख सकेंगे। इनमें गवर्नर्स अवॉर्ड्स, ऑस्कर नॉमिनेशंस एनाउंसमेंट, ऑस्कर नॉमिनीज का लंचऑन, स्टूडेंट एकेडमी अवॉर्ड्स, साइंटिफिक और टेक्नीकल अवॉर्ड्स, एकेडमी के सदस्यों और फिल्ममेकर्स के इंटरव्यूज, फिल्म एजुकेशन प्रोग्राम, पॉडकास्ट भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Oscars 2026 Shortlist: नॉमिनेशंस के लिए शॉर्टलिस्ट हुई भारत की ‘होमबाउंड’, ऑस्कर ट्रॉफी के करीब पहुंची करण जौहर की फिल्म

यू-ट्यूब होगा ऑस्कर्स कार्यक्रमों का घर

एकेडमी के सीईओ बिल क्रैमर और प्रेसीडेंट लिनेट होवेल टेलर ने कहा- यू-ट्यूब के साथ विविधताओं से भरी यह ग्लोबल पार्टनरशिप करके हम रोमांचित हैं। अब भविष्य के ऑस्कर्स समारोह और एकेडमी कार्यक्रमों के लिए यू-ट्यूब ऑस्कर का घर होगा।

यू-ट्यूब के सीईओ नील मोहन ने कहा- कला के इश जश्न और मनोरंजन को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए एकेडमी के साथ पार्टनरशिप नई पीढ़ी और फिल्म प्रशंसकों को रचनाशीलता के लिए प्रेरित करेगी।

एकेडमी की डिज्नी एबीसी के साथ घरेलू पार्टनरशिल 2028 में होने वाले 100वें ऑस्कर्स तक जारी रहेगी। डिज्नी की बुएना विस्टा इंटरनेशनल के साथ अंतरराष्ट्रीय पार्टनरशिप जारी रहेगी।

2026 में 98वां ऑस्कर अवॉर्ड समारोह आयोजित किया जा है, जो 15 मार्च को लॉस एंजिल्स में होगा। पुरस्कार समारोह के लिए नॉमिनेशंस 22 जनवरी को घोषित किये जाएंगे।