The Godfather 2 Re-Release: सिनेमाघरों में इस तारीख को दोबारा रिलीज हो रही सभी गैंगस्टर फिल्मों की बाप ‘द गॉडफादर 2’

The Godfather 2 re-release in cinemas. Photo- PR

मुंबई। The Godfather 2 Re-Release: क्राइम और गैंगस्टर फिल्मों को पसंद करने वालों में शायद ही कोई ऐसा होगा, जिसने हॉलीवुड की लीजेंड्री ट्रिलॉजी द गॉडफादर का नाम ना सुना है। बॉलीवुड में भी इन फिल्मों से प्रेरित कई गैंगस्टर फिल्में बनी हैं। सिनेमा के शौकीनों के लिए पीवीआर सिनेमाज इन फिल्मों को 4K रेस्टोरेशन के साथ दोबारा रिलीज कर रहा है।

कब रिलीज होगी द गॉडफादर?

सितम्बर में रिलीज हुई द गॉडफादर को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद मल्टीप्लेक्स चेन इसके सीक्वल द गॉडफादर 2 को रिलीज करने जा रहा है। पीवीआर की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, द गॉडफादर 2, 17 अक्टूबर को पीवीआर आइनॉक्स सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है।

द गॉडफादर फिल्मों का निर्देशन फ्रांसिस फोर्ड कोपोला ने किया था। इन फिल्मों को मास्टरपीस माना जाता है। पहला भाग द गॉडफादर 1972 में रिलीज हुआ था, जबकि द गॉडफादर 2 1974 में आई थी। तीसरी फिल्म द गॉडफादर 3 इसके 16 साल बाद 1990 में रिलीज हुई थी।

यह भी पढ़ें: Hollywood Movies in October: अवतार 2, द स्मैशिंग मशीन, ब्लैक फोन 2, बुगोनिया… इस महीने आ रहीं इतनी हॉलीवुड फिल्में

द गॉडफादर 2 को मिले थे 6 ऑस्कर्स

द गॉडफादर की कहानी मारियो पूजो के इसी नाम से आये नॉवल पर आधारित है। द गॉडफादर में मार्लन ब्रांडो, अल पचीनो, रॉबर्ट डीनीरो मुख्य भूमिकाओं में थे, जबकि द गॉडफादर में अल पचीनो, रॉबर्ट डी नीरो, डियेन कीटन और रॉबर्ट डुवाल ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं।

द गॉडफादर उन चंद सीक्वल्स में शामिल हैं, जो पहली फिल्म से बेहतर साबित हुए। इस फिल्म को 6 एकेडमी अवॉर्ड मिले थे, जिनमें बेस्ट पिक्चर और बेस्ट डायरेक्टर शामिल हैं। फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी हैं।

द गॉडफादर 3, 14 नवम्बर को पीवीआर आइनॉक्स सिनेमाघरों में रिलीज होगी।