Upcoming Hollywood Movies In September: हॉलीवुड के फैंस की सितम्बर में चांदी, सिनेमाघरों में लौट रही The Godfather

Hollywood movies releasing in cinemas in September, 2025. Photo- IMDb

मुंबई। Upcoming Hollywood Movies In September: देश में हॉलीवुड फिल्म का बाजार अब काफी बढ़ गया है। एक जमाना था, जब हॉलीवुड फिल्में देश में बहुत कम लगती थीं। अब हर महीने कम से कम एक-दो हॉलीवुड फिल्में आ ही जाती हैं।

ओटीटी के प्रसार के कारण भी हॉलीवुड फिल्मों के लिए भारतीयों के बीच दिलचस्पी बढ़ी है। अब सिनेमाघरों में हॉलीवुड फिल्में आती हैं तो दर्शक उन्हें देखने में दिलचस्पी लेते हैं। इस साल जुलाई तक रिलीज हुईं मिशन इम्पोसिबल- द फाइनल रेकनिंग, जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ और एफ वन 100 करोड़ क्लब में पहुंची हैं।

इनके अलावा कुछ अन्य फिल्मों ने ठीकठाक कलेक्शन किया है। अब सितम्बर में भी कई ऐसी फिल्में हॉलीवुड से आ रही हैं, जो भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी अपना दम दिखा सकती हैं। इनमें कॉन्ज्युरिंग यूनिवर्स की लास्ट राइट्स, अ बिग बोल्ड ब्यूटीफुल जर्नी और वन बैटल आफ्टर अनादर शामिल हैं।

हॉलीवुड फिल्मों के शौकीनों के लिए सबसे बड़ा तोहफा द गॉडफादर होगी, जो इस महीने री-रिलीज हो रही है। हॉलीवुड ही नहीं, दुनियाभर में इस गैंगस्टर ड्रामा फिल्म को एक मास्टर क्लास के रूप में देखा जाता है। मर्लन ब्रैंडो, अल पचीनी और रॉबर्ट डीनीरो को इस फिल्म ने अमर कर दिया है।

द कॉन्ज्युरिंग- लास्ट राइट्स (The Conjuring- Last Rites)

रिलीज डेट: 5 सितम्बर

जॉनर: हॉरर

यह भी पढ़ें: September Hindi Movies In Cinemas: बागी 4, जॉली एलएलबी 3…क्या सितम्बर में खत्म होगा फ्लॉप का सितम?

स्प्लिट्सविले (Splitsville)

रिलीज डेट: 5 सितम्बर

जॉनर: कॉमेडी

द लॉन्ग वॉक (The Long Walk)

रिलीज डेट: 12 सितम्बर

जॉनर: डिस्टोपियन हॉरर थ्रिलर

डाउनटान एबी- द ग्रैंड फिनाले (Downton Abbey- The Grand Finale)

रिलीज डेट: 12 सितम्बर

जॉनर: पीरियड ड्रामा

द गॉडफादर (The Godfathter)

रिलीज डेट: 12 सितम्बर

जॉनर: गैंगस्टर ड्रामा

डीमन स्लेयर- किमेत्सु नो याइबा इनफिनिटी कैसल (Demon Slayer: Kimetsu no Yaiba Infinity Castle)

रिलीज डेट: 12 सितम्बर

जॉनर: एक्शन एडवेंचर एनिमे

डायरी ऑफ अ वुमन (Diary Of A Woman)

रिलीज डेट: 12 सितम्बर

जॉनर: साइकोलॉजिकल ड्रामा

अ बिग बोल्ड ब्यूटीफुल जर्नी (A Big Bold Beautiful Journey)

रिलीज डेट: 19 सितम्बर

जॉनर: ड्रामा फैंटेसी रोमांस

हिम (HIM)

रिलीज डेट: 19 सितम्बर

जॉनर: हॉरर स्पोर्ट्स फिल्म

आफ्टरबर्न (Afterburn)

रिलीज डेट: 19 सितम्बर

जॉनर: साइ फाइ कॉमेडी

शिन चैन- द स्पाइसी कासुकाबे डांसर्स इन इंडिया! (Shin Chan: The Spicy Kasukabe Dancers in India!)

रिलीज डेट: 26 सितम्बर

जॉनर: एडवेंचर एनिमे कॉमेडी

वन बैटल आफ्टर अनादर (One Battle After Another)

रिलीज डेट: 26 सितम्बर

जॉनर: क्राइम ड्रामा थ्रिलर

द स्ट्रेंजर्स चैप्टर 2 (The Strangers Chapter 2)

रिलीज डेट: 26 सितम्बर

जॉनर: हॉरर मिस्ट्री थ्रिलर