मुंबई। Bekhayali Song Controversy: बॉलीवुड में प्लेजरिज्म यानी कंटेंट चोरी के आरोप नये नहीं हैं। कभी फिल्मों की कहानियों को लेकर तो कभी गानों को लेकर अक्सर चोरी के आरोप लगाये जाते रहे हैं। ऐसे ही एक मामले को लेकर म्जूयिक कम्पोजर और सिंगर सचेत-परम्परा ने कम्पोजर अमाल मलिक से माफी की मांग की है। साथ ही, उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेने की धमकी दी है।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वीडियो
सचेत-परम्परा ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है, जो अब वायरल हो गया है। इस वीडियो में संगीतकार जोड़ी कबीर सिंह के बेखयाली गाने को लेकर कहते हैं कि इस गाने को लेकर अमाल मलिक ने दावा किया था कि उन्होंने बनाया है।
वीडियो में परम्परा कहती हैं कि यह गाना हमने फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के सामने बनाया था। हमारे पास अमाल मलिक की सारी चैट्स हैं, जिसमें उन्होंने इस गाने को शेयर करने की बात भी कही थी। सचेत-परम्परा वीडियो के अंत में अमाल मलिक से माफी मांगने और उनके खिलाफ कोर्ट जाने की बात कहते हैं।
यह भी पढ़ें: Sachet-Parampara की जोड़ी Spotify पर बनी नम्बर वन, ‘रांझण’ और ‘सैयारा’ के हमसफर ने सिर पर सजाया ताज
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ उन्होंने लिखा- चेतावनी। यह वीडियो 10 सेकंड का हो सकता था और सभी अफवाहों को झुठला सकता था, लेकिन हमारी मन की शांति के लिए, कुछ लोगों को एक्सपोज करना बहुत जरूरी था। अमाल मलिक तुम्हें शर्म आनी चाहिए।

महीनों पहले अमाल ने दिया था इंटरव्यू
हाल ही में बिग बॉस 19 के घर से लौटे अमाल मलिक ने कुछ महीने पहले एक इंटरव्यू में कबीर सिंह (2019) को लेकर बात की थी। उन्होंने बताया कि उस फिल्म में पहले वो गाने करने वाले थे। 20 मिनट में उन्होंने संदीप के सथ छह गानों की एल्बम लॉक करदी थी, मगर पॉलिटिक्स की वजह से सिर्फ एक गाना करने को मिला।
अमाल कहते हैं कि विशाल मिश्रा और मिथुन के गानो को छोड़कर फिल्म में जितने भी गाने थे, सभी में उनकी कम्पोजिशन का रेफरेंस था। अमाल बेखयाली का नाम लेते हैं। साथ ही कहते हैं कि अब वो शायद यह बात ना मानें। अमाल ने इस फिल्म में एक ही गाना यह आइना दिया था।
अमाल के फैंस ने खोला मोर्चा
सचेत परम्परा के इन आरोपों के बाद सोशल मीडिया में फैंस सक्रिय हो गये हैं और Shame On You Sachet Parampara ट्रेंड हो रहा है। इस हैशटैग पर फैंस म्यूजिक कम्पोजर की जोड़ी को ट्रोल कर रही है। साथ ही कुछ म्यूजिशियंस के वीडियो भी सर्कुलेट हो रहे हैं, जिनमें सचेत परम्परा पर धुन चुराने के आरोप लगाये गये हैं।
सचेत-परम्परा पर दो पत्ती के गाने रांझण को लेकर भी चोरी का आरोप लग चुका है। अंतरराष्ट्रीय संगीत निर्माता KMKZ ने म्यूजिशियन जोड़ी पर आरोप लगाया था। तब दोनों ने मानहानि का नोटिस भेजा था।

