मुंबई। DDLJ Musical Come Fall In Love: दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक फिल्मों में शामिल है। शाह रुख खान और काजोल स्टारर फिल्म के साथ आदित्य चोपड़ा ने निर्देशकीय करियर शुरू किया था। फिल्म की रिलीज को 2025 में तीन दशक पूरे हो रहे हैं।
इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए आदित्य चोपड़ा डीडीएलजे से प्रेरित एक म्यूजिकल शो कम फॉल इन लव- द डीडीएलजे म्यूजिकल का निर्देशन कर रहे हैं। इस म्यूजिकल रूपांतरण के कई स्टेज शोज 29 मई से 21 जून के बीच यूके में आयोजित किये जाएंगे।
स्टार कास्ट से मिले शाह रुख खान
हाल ही में शाह रुख ने कम फॉल इन लव के रिहर्सल स्थल पर अचानक पहुंचकर सबको चौंका दिया। शो में जेना पांड्या सिमरन की भूमिका में दिखेंगी, जबकि रोजर के किरदार में एशले डे हैं। शाह रुख से मुलाकात पर जेना ने कहा-
“शाह रुख खान से मिलना और उन्हें रिहर्सल रूम में देखना बहुत बड़ा सम्मान था। उन्होंने शो के लिए जो समय और समर्थन दिया, वह अद्भुत था। कुछ आइकॉनिक दृश्य उन्हें दिखाना, जिन्हें उन्होंने और काजोल ने मूल फिल्म में जीवंत किया था, मेरे लिए अविस्मरणीय अनुभव रहेगा। अब मैं मैनचेस्टर जाने और यह कहानी मंच पर लाने के लिए बेहद उत्साहित हूं।”
यह भी पढ़ें: Housefull 5 Dil E Nadaan Song: कल रिलीज होगा ‘हाउसफुल 5’ का दूसरा गाना, जारी हुआ टीजर
रोजर का किरदार निभाने वाले एशले डे ने कहा- “जब वे हमारे बीच आए तो पूरा माहौल ही बदल गया। वो एक ऐसा क्षण था, जिसे शब्दों की आवश्यकता नहीं थी, बस भावनाओं से भरा हुआ।
उन्होंने पूरी कास्ट को स्नेह और उत्साह से गले लगाया और जो हमने अब तक तैयार किया है, उसे लेकर वे बेहद खुश दिखे।
उनके साथ निजी तौर पर जो बातचीत हुई, वो ‘राज’ से ‘रोर’ की एक खास बात थी। इतना कहूंगा कि वे बहुत खुश थे। यह एक अविस्मरणीय दोपहर थी।”
कब और कहां होगा कम फॉल इन लव का प्रीमियर?
कम फॉल इन लव- द डीडीएलजे म्यूजिकल (DDLJ Musical Come Fall In Love) का यूके प्रीमियर 29 मई 2025 को मैनचेस्टर ओपेरा हाउस में होगा और यह 21 जून 2025 तक चलेगा। प्रेस नाइट 4 जून 2025 को आयोजित की जाएगी।
यह स्टेज म्यूजिकल, मूल फिल्म डीडीएलजे की कहानी को नए रंगों में, 18 नए अंग्रेजी गानों की धुनों पर प्रस्तुत करेगा , जिसमें संस्कृतियों का संगम होगा।
अन्य कलाकारों में इरविन इकबाल बलदेव, कारा लेन मिंकी, हर्वीन मान-नीरी लज्जो, अमोनिक मेलाको बेन, मिली ओ’कॉनेल कुकी, अंकुर सभरवाल अजीत, किंशुक सेन कुलजीत और रसेल विलकॉक्स राज सीनियर की भूमिका में दखेंगे।
संगीत विशाल ददलानी और शेखर रवजियानी का है। लिरिक्स नेल बेंजामिन के हैं। कोरियाग्राफी रॉब ऐशफोर्ड के हवाले हैं। इंडियन डांस के लिए श्रुति मर्चेंट ने कोरियोग्राफी में सहयोग किया है। सेट डिजाइनिंग डेरेक मैकलेन की है। लाइट डिजाइनिंग की जिम्मेदारी जाफी वेइडमैन की है। साउंड डिजाइन टोनी गेल ने किया है।
कम फॉल इन लव- द डीडीएलजे म्यूजिकल (DDLJ Musical Come Fall In Love) का वर्ल्ड प्रीमियर 2022 में द ओल्ड ग्लोब, सैन डिएगो, कैलिफोर्निया में हुआ था।