Dil E Nadaan Song: लाल परी के बाद ‘हाउसफुल 5’ का दूसरा गाना रिलीज, मस्ती में थिरके अक्षय कुमार

Housefull 5 song Dil E Nadaan out. Photo- Instagram

मुंबई। Dil E Nadaan Song: हिंदी सिनेमा की सफल फ्रेंचाइजी में शुमार हाउसफुल की पांचवी फिल्म जून में रिलीज हो रही है। यह मल्टीस्टारर कॉमेडी ड्रामा फ्रेंचाइजी एक अलग फैन बेस रखती है, जो अपने म्यूजिक के लिए भी जानी जाती है।

इन दिनों फिल्म का प्रचार जोर-शोर से चल रहा है, जिसके तहत इसके गाने रिलीज किये जा रहे हैं। हाउसफुल 5 का पहला गाना लाल परी के बाद अब दूसरा गाना दिल ए नादान रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट थिरकते हुए नजर आ रही है।

नादान दिलों की कहानी दिले ए नादान

इस गाने को White Noise Collectives ने कंपोज किया है। बोल लिखे हैं कुमार ने और आवाज दी है मधुबंती बागची और सुमंतो मुखर्जी ने। दिल ए नादान उन दिलों की कहानी है, जो बिना सोचे-समझे प्यार में पड़ जाते हैं, यानी ढेर सारा ड्रामा और मस्ती, जो हाउसफुल सीरीज का स्टाइल है।

गाना (Dil E Nadaan Song) अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी और सोनम बाजवा पर पिक्चराइज किया गया है। सभी ने अपने ग्लैमर और अंदाज से गाने में चार चांद लगा दिए हैं। इन तीन जोड़ियों की केमिस्ट्री, शानदार लोकेशन्स, मजेदार कन्फ्यूजन और दिल को छू लेने वाला म्यूजिक, फैंस को झूमने पर मजबूर कर देगा।

यह भी पढ़ें: DDLJ Musical Come Fall In Love: शाह रुख खान ने की शो के ‘राज’ और ‘सिमरन’ से मुलाकात, UK में इस दिन होगा प्रीमियर

6 जून को रिलीज होगी हाउसफुल 5

टी-सीरीज हाउसफुल 5 के गाने पेश कर रहा है। निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक तरुण मनसुखानी ने फिल्म में सितारों की भीड़ लगा दी है।

हाउसफुल 5, 6 जून को थिएटर्स में रिलीज हो रही है। समर वेकेशन में रिलीज होने के कारण माना जा रहा है कि हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर भी हाउसफुल के बोर्ड लगा सकती है।

फिल्म की स्टार कास्ट में इस बार अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के अलावा अभिषेक बच्चन, श्रेयस तलपड़े, डीनो मोरिया, चंकी पांडेय, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, जॉनी लीवर और नाना पाटेकर अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं।

जैकलीन फर्नांडिज, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा और चित्रांगदा सिंह फीमेल लीड हैं। हाउसफुल 5, अक्षय की तीसरी रिलीज है। इससे पहले स्काय फोर्स और केसरी चैप्टर 2 रिलीज हो चुकी हैं, मगर दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औसत रहीं।