Raanjhan Controversy: क्या वाकई चुराया गया है दो पत्ती का ‘रांझण’ गाना और किसने लगाया सचेत-परम्परा पर आरोप? समझिए पूरा विवाद

Do Patti Raanjhan Song Controversy. Photo- Instagram

मुंबई। Raanjhan Controversy: बॉलीवुड संगीत की दुनिया में प्लेजरिज्म के आरोप कोई नई बात नहीं हैं, लेकिन हाल ही में कृति सेनन और काजोल अभिनीत फिल्म ‘दो पट्टी’ के गाने ‘रांझण’ को लेकर उठे विवाद ने एक बार फिर इस मुद्दे को सुर्खियों में ला दिया है।

यह गाना सचेत (टंडन)-परम्परा (ठाकुर) ने कंपोज किया था और टी-सीरीज ने इसे रिलीज किया था। स्पॉटिफाई पर 29 करोड़ से ज्यादा स्ट्रीम्स और भारतीय बिलबोर्ड पर नंबर वन पोजीशन हासिल करने वाले इस गाने पर अंतरराष्ट्रीय संगीत निर्माता KMKZ ने चोरी का आरोप लगाया है।

KMKZ का दावा है कि गाने में इस्तेमाल की गई पियानो बीट उनकी मूल रचना से ली गई है, बिना किसी क्रेडिट या पेमेंट के। दूसरी ओर, सचेत-परम्परा ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया है और KMKZ के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की घोषणा की है।

आइए इस विवाद की गहराई में उतरते हैं और समझते हैं कि क्या है पूरा मामला।

यह भी पढ़ें: Mad For Mussic: ‘परम सुंदरी’ की रिलीज के साथ मैडॉक फिल्म्स ने लॉन्च किया अपना म्यूजिक लेबल, Universal से मिलाया हाथ

कैसे हुई विवाद की शुरुआत?

अमेरिकी संगीतकार और सॉन्ग प्रोड्यूसर KMKZ ने अगस्त में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने टी-सीरीज और सचेत-परम्परा पर प्लेजरिज्म का आरोप लगाया। KMKZ ने दावा किया था कि ‘रांझण’ में इस्तेमाल की गई पियानो ट्यून उनकी 2018 में बनाई गई बीट ‘पियानो बैलड टाइप बीट- ‘गुडबाय’ से कॉपी की गई है।

उन्होंने कहा कि यह बीट उनके द्वारा ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई थी और टी-सीरीज ने इसे बिना अनुमति या क्रेडिट के इस्तेमाल किया। KMKZ ने यह भी बताया कि उन्होंने टी-सीरीज को कई ई-मेल भेजे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला- “मैं इस गाने की सफलता के बारे में नहीं जानता था, लेकिन अब मैं क्रेडिट और एक प्लाक (पुरस्कार) की मांग करता हूं।” KMKZ ने अपने पोस्ट में कहा।

KMKZ ने एक और वीडियो में यह भी खुलासा किया कि म्यूजिक लाइसेंसिंग कंपनी BeatStars Publishing इस मामले में उनकी मदद कर रही है। उन्होंने ‘रांझण’ और अपनी मूल बीट की तुलना करते हुए दिखाया कि दोनों में पियानो का इस्तेमाल और धुन काफी समान है।

इस आरोप ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया, जहां कई यूजर्स ने बॉलीवुड की ‘कॉपी कल्चर’ पर सवाल उठाए। X (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूजर ने लिखा, “क्या रांझण की बीट कॉपी की गई है? KMKZ ने अपने दूसरी वीडियो में BeatStars Publishing का जिक्र किया है कि वे इस केस में मदद कर रहे हैं।”

एक अन्य पोस्ट में KMKZ को सपोर्ट करते हुए कहा गया, “टी-सीरीज पर प्लेजरिज्म के आरोप, कृति सेनन के ‘दो पट्टी’ गाने ‘रांझण’ को बिना क्रेडिट उठाया गया।”

फिल्म ‘दो पत्ती’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और गाने को सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर की जोड़ी ने कंपोज किया था, जबकि गीतकार कौसर मुनीर थे। KMKZ के आरोपों ने ना केवल टी-सीरीज की साख पर सवाल उठाया, बल्कि बॉलीवुड में ओरिजिनैलिटी के मुद्दे को फिर से हवा दे दी।

सचेत-परंपरा का जवाब

30 अगस्त को सचेत-परम्परा ने आधिकारिक बयान जारी कर इन आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया। उन्होंने कहा- हमारे गाने रांझण को लेकर पूरी तरह आधारहीन आरोप लगाये जा रहे हैं। जाहिर है कि यह विवाद पैदा करने और इससे विजिबिलिटी पाने के लिए किया गया है।

अपने वकीलों के साथ मशविरा करके, मैंने मानहानि का नोटिस भेज दिया है और हम सख्त कानूनी कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं, जिसने हमारे काम को बदनाम करने की कोशिश की है। हमने यू-ट्यूब, स्पोटिफाई व अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स को अपनी मूल सेशन फाइल्स और पियानो स्कोर्स भेज दिये हैं। उन सभी ने हमारे दावे को स्वीकार किया है और कॉपीराइट के दावों को खारिज कर दिया है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गाने की कंपोजिशन एक स्टैंडर्ड F# मेजर कॉर्ड प्रोग्रेशन पर आधारित है, जिसमें F#5, F#5 मेजर 7, B sus 2, E फ्लैट माइनर, D फ्लैट और E फ्लैट माइनर शामिल हैं। यह प्रोग्रेशन कई ओरिजिनल रचनाओं में सामान्य है और किसी एक कलाकार की प्रॉपर्टी नहीं है। यह प्रोग्रेशन प्लेजरिज्म का आधार नहीं बन सकता। जानकारों का मानना है कि सिर्फ समान बीट प्लेजरिज्म साबित नहीं करती, जब तक पूरी मेलोडी कॉपी ना हो।