Ek Chatur Naar Title Track: कैलाश खेर की आवाज में रिलीज हुआ एक चतुर नार टाइटल ट्रैक, दिव्या खोसला ने दिखाये अलग रंग

Ek Chatur Naar title track out. Photo- Film PR

मुंबई। क्राइम कॉमेडी फिल्म एक चतुर नार का ट्रेलर रिलीज होने के बाद अब इसका टाइटल ट्रैक जारी किया गया है, जो फिल्म के लीड कैरेक्टर ममता (दिव्या खोसला) का खाका खींचता है। हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म पड़ोसन के गीत एक चतुर नार से प्रेरित इस गाने को बोलों में बदलाव के साथ कैलाश खेर ने आवाज दी है।

इसका संगीत शरण रावत और वायु ने कम्पोज किया है। बोल वायु ने लिखे हैं। गाना मुख्य किरदार को परिभाषित करने के साथ फिल्म की टोन को स्थापित करता है।

दिव्या खोसला के किरदार पर आधारित टाइटल ट्रैक

गाने में दिव्या खोसला अपने किरदार के अनुरूप हाव-भाव और ऊर्जा के साथ थिरक रही हैं। गाने के बोल बताते हैं कि फिल्म में उनका किरदार चतुर होने के साथ बिंदास और मौके का फायदा उठाने वाला है। अपनी स्थिति को लेकर उसे कोई शिकवा नहीं है और ना ही उसे इसमें कोई कमी नजर आती है।

गाने की धुन का सिरा पुराने गीत को पकड़कर चलता है, मगर मौजूदा जरूरतों के हिसाब से इसमें नई ध्वनियों का इस्तेमाल किया गया है।

यह भी पढ़ें: Akeli Laila Song: यह आया ‘बागी 4’ का बवाल मचाने वाला गाना! ‘अकेली लैला’ बनकर सोनम बाजवा ने दिखाईं कातिल अदाएं

क्या है एक चतुर नार की कहानी?

एक चतुर नार एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो गरीब है और जिंदगी जीने के लिए कोई भी हथकंडा अपनाती है। वो चालाक है और मौके का फायदा उठाना जानती है। ऐसा ही मौका उसे नील नितिन मुकेश के रूप में मिलता है, जब किस्मत से उसका मोबाइल उसे मिल जाता है, जिसमें एक आपत्तिजनक वीडियो होता है। ममता, नील को ब्लैकमेल करती है और उससे अपनी किस्मत बदलना चाहती है।

एक चतुर नार का निर्माण टी-सीरीज और अ मैरी गो राउंड प्रोडक्शन ने किया है। फिल्म के निर्देशक उमेश शुक्ला हैं, जिन्होंने आशीष वाघ और जीशान अहमद के साथ मिलकर इसे को-प्रोड्यूस भी किया है। फिल्म 12 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।