मुंबई। Housefull 5 Dil E Nadaan Song: अगले महीने रिलीज हो रही अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 का प्रमोशन अब जोर पकड़ रहा है। फिल्म के टीजर और लाल परी गाने के बाद अब दूसरा गाना दिल-ए-नादान गुरुवार को रिलीज किया जाएगा। फिलहाल इसका टीजर जारी किया गया है।
हाउसफुल 5 अक्षय कुमार की इस साल तीसरी फिल्म है। जनवरी में आई स्काय फोर्स और अप्रैल में रिलीज हुई केसरी चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस पर अपना असर नहीं छोड़ सकीं। अब हाउसफुल 5 से काफी उम्मीदें हैं।
पार्टी सॉन्ग है दिल-ए-नादान
दिल ए नादान (Housefull 5 Dil E Nadaan Song) गाने का संगीत व्हाइट नॉइज कलेक्टिव्स ने दिया है। मधुमंती बागची और सुमंतो मुखर्जी ने आवाज दी है। कुमार ने गाने के बोल लिखे हैं। यह एक पार्टी सॉन्ग है।
यह भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par Trailer: सीधे दिल में उतरता है ट्रेलर, डाउन सिंड्रोम बच्चों के कोच बन आमिर खान ने किया इम्प्रेस
फिल्म में अक्षय के साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, नाना पाटेकर, संजय दत्त, नाना पाटेकर, बमन ईरानी, श्रेयस तलपड़े, चंकी पांडेय, फरदीन खान, डीनो मोरिया, जॉनी लीवर, निकितिन धीर, रंजीत, जैकी श्रॉफ अहम किरदारों में हैं।
फीमेल स्टार कास्ट की बात करें तो जैकलीन फर्नांडिज, चित्रांगदा सिंह, नरगिस फाखरी और सोनम बाजवा प्रमुख किरदारो में दिखेंगी। फिल्म का टीजर 30 अप्रैल को रिलीज किया गया था। अब ट्रेलर का इंतजार है।
कब रिलीज होगी फिल्म?
हाउसफुल फ्रेंचाइजी के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं। साजिद ने ही फिल्म की स्टोरी और स्क्रीनप्ले लिखा है। इस कॉमेडी ड्रामा का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है। हाउसफुल 5, 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 15 साल पहले 2010 में आई थी। सभी फिल्मों में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख स्टार कास्ट का हिस्सा रहे हैं।
हाउसफुल फ्रेंचाइजी, अक्षय की सफल फिल्मों में शामिल रही है, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। इसकी पहली चारों फिल्में हिट रही हैं। ऐसे में हाउसफुल 5 अक्षय के बॉक्स ऑफिस सूखे को खत्म कर सकती है।