War 2 Aavan Jaavan Song: कल आएगा ऋतिक-कियारा के रोमांस में भीगा ‘आवन जावन’, आज देखिए टीजर

Aavan Jaavan song from War 2 drops tomorrow. Photo- screenshot

मुंबई। War 2 Aavan Jaavan Song: अयान मुखर्जी निर्देशत वॉर 2 अगस्त की सबसे बड़ी रिलीज है। इस फिल्म का ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर के फैंस लम्बे वक्त से इंतजार कर रहे हैं, जो 14 अगस्त को खत्म होगा।

निर्माता यशराज फिल्म्स ने वॉर 2 के पोस्टर, टीजर और ट्रेलर जारी होने के बाद अब गाने रिलीज करने का सिलसिला शुरू किया है। फिल्म का पहला गाना आवन जावन है, जो 31 जुलाई को कियारा आडवाणी के जन्मदिन पर रिलीज किया जा रहा है। आज मंगलवार को इसका टीजर जारी किया गया है।

फ्लैश बैक गीत है Aavan Jaavan

यशराज की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, आवन जावन एक फ्लैश बैक सॉन्ग है, जिसमें ऋतिक और कियारा की लव स्टोरी और कैमिस्ट्री दिखाई जाएगी। ऋतिक का किरदार तो सबको पता है, वो फिल्म में मेजर कबीर धालीवाल का किरदार निभा रहे हैं, जो एक जासूस है।

ट्रेलर से कियारा आडवाणी के किरदार की भी झलक मिल गई। कियारा आर्मी ऑफिसर का रोल निभा रही हैं। ऋतिक और कियारा की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएगी। बेटी की मां बनने के बाद उनकी यह पहली रिलीज भी होगी।

यह भी पढ़ें: August Movies In Cinemas: सन ऑफ सरदार 2, धड़क 2, वॉर, 2 से परम सुंदरी तक… अगस्त में आ रही फिल्मों की पूरी लिस्ट

आवन जावन एक रोमांटिक गीत है, जिसमें पंजाबी बोलों का इस्तेमाल किया गया है। गाने का संगीत प्रीतम ने किया है। अमिताभ भट्टाचार्य ने बोल लिखे हैं और अरिजीत सिंह ने आवाज दी है। अयान इस टीम के साथ ब्रह्मास्त्र का सुपर हिट गाना केसरिया बना चुके हैं।

स्पाइ यूनिवर्स की फिल्म है War 2

वॉर 2 यशराज के स्पाइ यूनिवर्स की छठी फिल्म है और वॉर फ्रेंचाइजी की दूसरी। फिल्म 14 अगस्त को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज की जाएगी।

तेलुगु स्टार एनटीआर फिल्म में विलेन के किरदार में हैं और उनका यह हिंदी डेब्यू भी है। एनटीआर की तेलुगु फिल्में डब होकर हिंदी में रिलीज होती रही हैं, मगर हिंदी सिनेमा में उनकी पहली फिल्म है।