मुंबई। Hrithik VS NTR Song: कल सिंसियर्ली सिनेमा ने आपको बताया था कि यशराज फिल्म्स की आगामी फिल्म वॉर 2 के डांस सॉन्ग में ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर के बीच फेस ऑफ दिखाया जाएगा, मगर यह गाना सिर्फ सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
हिंदी में गाने का शीर्षक जनाबे आली
यशराज फिल्म्स की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इस गाने की पहली झलक गुरुवार को रिलीज की जाएगी। गाने को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में अलग-अलग बनाया गया है। हिंदी में गाने का शीर्षक जनाबे आली है। तेलुगु में इसका नाम सलाम अनाली और तमिल में कालाबा है।
वाइआरएफ ने सोशल मीडिया में ऋतिक और एनटीआर के इस गाने की फोटो शेयर करके लिखा- “अब डांस फ्लोर पर भी होगी वॉर! कल देखिए उस डांस टक्कर की झलक, जिसे आप केवल बड़े पर्दे पर ही देख पाएंगे, जब ‘वॉर 2’ 14 अगस्त से सिनेमाघरों में रिलीज होगी – हिंदी, तेलुगु और तमिल में!
यह भी पढ़ें: छिपाकर रखा है War 2 का सबसे बड़ा सरप्राइज, ऋतिक और एनटीआर जूनियर के फैंस हो जाएंगे खुश
गाने को लेकर फैंस भी उत्साहित हैं। कमेंट में यूजर्स लिख रहे हैं कि फोटो देखकर धूम अगेन वाली फील आ रही है।
अयान मुखर्जी ने किया है स्पाइ फिल्म का निर्देशन
वॉर 2 इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म में ऋतिक और एनटीआर के बीच जंग दिखाई जाएगी। दोनों कलाकार फिल्म का प्रमोशन भी इसी आधार पर कर रहे हैं। फिल्म में कियारा आडवाणी फीमेल लीड में हैं।
यशराज वॉर 2 के प्रमोशंस में लेस इज मोर की रणनीति अपना रहा है। फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी रिवील नहीं की गई है। कलाकारों के इंटरव्यूज भी नहीं करवाये गये हैं, ताकि कहानी को लेकर गोपनीयता बनी रहे।
फिल्म का ट्रेलर और एक गाना रिलीज किया जा चुका है। इस गाने में ऋतिक और कियारा फीचर हुए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह गाना फिल्म में फ्लैशबैक में ऋतिक और कियारा के रिश्ते को दिखाएगा।
‘वॉर 2’ का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और इसे आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जिसमें एक्शन, भव्यता और अब यह डांस राइवलरी भी देखने को मिलेगी।