Jolly LLB 3 Song: वकीलों के लिए भी आ गया रैप, जॉली एलएलबी 3 का पहला गाना ‘भाई वकील है’ हुआ रिलीज

Jolly LLB first song out. Photo- Screenshot

मुंबई। Jolly LLB 3 Song: अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला अभिनीत फिल्म जॉली एलएलबी 3 का टीजर आने के बाद पहला गाना भाई वकील है रिलीज कर दिया गया है। यह एक रैप सॉन्ग है, जो काले कोट वालों यानी वकीलों को समर्पित है। गाना अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला पर पिक्चराइज किया गया है।

वकीलों पर पहली बार बना रैप?

अमन पंत औ केडी देसीरॉक ने गाने को आवाज दी है, जबकि लिरिक्स प्रधान और अखिल तिवारी ने लिखे हैं। गाने का संगीत अमित पंत ने गिया है। गाने में वकालत के पेशे को लेकर मजाकिया टिप्पणी की गई हैं। जीत गये को मोटी फीस, हार गये तो अपील।

तीनों मुख्य कलाकार फिल्म के किरदारों के मुताबिक गेटअप में हैं और कोरस में डांस करने वाले जूनियर आर्टिस्टों को भी वकीलों की ड्रेस पहनाई गई है। गाने की धुन कर्णप्रिय है और लिरिक्स भी बेमतलब नहीं हैं। गाना फिल्म के प्रिमाइस को पेश करता है। बस, रियल लाइफ में वकीलों को नाराज ना कर दे। सम्भवत: वकालत के पेश पर बना यह पहला हिंदी रैप सॉन्ग है।

यह भी पढ़ें: Jolly LLB 3 Teaser: कोर्ट में मचा कोहराम, जज साहब का बढ़ा बीपी… आमने-सामने आ गये दोनों जॉली एलएलबी!

कब रिलीज होगी फिल्म?

जॉली एलएलबी 3 का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है। फिल्म में अक्षय और अरशद लखनऊ और मेरठ के वकीलों के किरदार निभाते हैं। दोनों का निकनेम जॉली है। वहीं, सौरभ शुक्ला जज के किरदार में हैं। फिल्म ठीक एक महीने बाद 19 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

जॉली एलएलबी में अरसद वारसी ने लीड रोल निभाया था। जॉली एलएलबी 2 में अक्षय कुमार लीड रोल में थे। तीसरी फिल्म में सुभाष दोनों कलाकारों को साथ ले आये हैं। इस बार एंटरटेनमेंट की डोज भी डबल होने की उम्मीद है।

जॉलीएलएलबी मूल रूप से कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है, जिसमें व्यंग्य की एक गाढ़ी परत मुख्य कथ्य के साथ चलती है। पहली फिल्म हिट एंड रन केस को दिखाया गया था, जबकि दूसरी फिल्म फर्जी एनकाउंटर का केस दिखाती है।