Sachet-Parampara की जोड़ी Spotify पर बनी नम्बर वन, ‘रांझण’ और ‘सैयारा’ के हमसफर ने सिर पर सजाया ताज

Sachet Parampara tops Spotify India. Photo- Instagram

मुंबई। Sachet Parampara: भारतीय फिल्म संगीत की दुनिया में जब जोड़ियों की बात होती है तो सचेत टंडन और परम्परा ठाकुर यानी सचेत-परम्परा ने अपनी खास जगह बनाई है। इस जोड़ी के लिए 2025 बेहद सफल साल रहा। अपने गानों से सिंगर कपल ने ना सिर्फ दिल जीते, बल्कि म्यूजिक चार्ट्स में भी टॉप पोजिशन हासिल की।

रोमांटिक गानों से तय किया कामयाबी का सफर

म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पोटिफाइ इंडिया पर सचेत-परम्परा की जोड़ी अव्वल रही है। इस साल दोनों ने अपनी गानों से सुरों के संसार में अपनी धमक कायम की। फिल्म साउंड ट्रैक से लेकर अलग-अलग रोमांटिक गानों तक, यह जोड़ी म्यूजिक ट्रेंड्स के केंद्र में रही।

कृति सेनन की फिल्म दो पत्ती में सचेत-परम्परा का गाया गाना रांझण इस साल का सबसे ज्यादा स्ट्रीम किया गया ट्रैक बन गया है। स्पोटिफाइ पर इस गीत को 256 मिलियन बार प्ले किया गया है। उनकी इस उपलब्धि को आगे बढ़ाया सैयारा के हमसफर गीत ने, जो सबसे ज्यादा प्ले किये गये गानों में शामिल है।

यह भी पढ़ें: Raanjhan Controversy: क्या वाकई चुराया गया है दो पत्ती का ‘रांझण’ गाना और किसने लगाया सचेत-परम्परा पर आरोप? समझिए पूरा विवाद

सचेत-परम्परा के लिए 2025 सुरीला साल रहा है। इस संगीत जोड़ी की केमिस्ट्री का जादू श्रोताओं पर खूब चला। हाल के कुछ सालों में दोनों ने कई बड़े रोमांटिक गाने दिये हैं, जिनमें मेरे सोनेया और बेख्याली शामिल हैं।

अगर, इस साल सचेत-परम्परा के संगीत की बात करें तो रेड 2, मेट्रो इन दिनों, सैयारा, वॉर 2, बागी 4, एक चतुर नार और सनी संस्कारी की तुलसी कुमार में इनकी आवाज सुनाई दी।

रिएलिटी शो से शुरू किया था करियर

सचेत और परम्परा सिंगिंग रिएलिटी शो के प्रोडक्ट हैं। दोनों ने 2015 में एंड टीवी पर प्रसारित हुए शो द वॉइस सीजन एक में भाग लिया था। इस शो को पवनदीप राजन ने जीता था, जबकि परम्परा तीसरे स्थान पर रही थीं। शो के बाद सचेत और परम्परा ने साथ में काम करने के लिए जोड़ी बनाई, जो सचेत-परम्परा के नाम से मशहूर हुई।

2017 में अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा से दोनों का भारतीय फिल्म संगीत की दुनिया में करियर शुरू हुआ था।