Salman Khan VS Arijit Singh: सलमान खान ने पहली बार मानी अपनी भूल, ‘बैटल ऑफ गलवान’ में भी सुनाई देगी सिंगर की आवाज

Salman Khan admits he was wrong with Arijit Singh. Photo- Instagram

मुंबई। Salman Khan VS Arijit Singh: बिग बॉस 19 में गुजरा वीकेंड का वार कई मायनों में दिलचस्प रहा। सलमान खान ने जहां कंटेस्टेंट्स को उनकी ताकत और कमजोरियों के बारे में बताया। वहीं, अपने जीवन से जुड़े विवादों को लेकर भी बात की।

रविवार को जब स्टैंड अप कॉमेडियन रवि गुप्ता शो में पहुंचे तो सलमान ने उन लोगों को तगड़ा जवाब दिया, जो पॉडकास्ट या इंटरव्यूज में उनके बारे में आपत्तिजनक बातें कर रहे हैं। इनमें सिकंदर के निर्देशक एआर मुरुगदास और दबंग के निर्देशक अभिवन कश्यप शामिल हैं।

इस बीच सलमान ने सिंगर अरिजीत सिंह के साथ अपने मनमुटाव पर भी बात और यह स्वीकार करने में जरा भी देर नहीं लगाई कि इस विवाद में गल्ती उन्हीं की थी। सलमान की इस ईमानदारी ने फैंस का दिल जीत लिया। एक्टर ने बताया कि वो अरिजीत सिंह के साथ अब निरंतर काम कर रहे हैं।

शो में रवि गुप्ता ने सलमान खान से मजाक में कहा कि मुझे आपके पास आते हुए थोड़ी सी घबराहट हो रही थी, क्योंकि मेरी शक्ल अरिजीत सिंह से मिलती है। यह सुनकर सलमान जोर से हंसने लगते हैं और कहते हैं कि अरिजीत और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं। कुछ मिसअंडरस्टैंडिग थी और वो मिसअंडरस्टैंडिग मेरी साइड से थी।

सलमान आगे बताते हैं कि उसके बाद उन्होंने मेरे लिए गाने भी किये। टाइगर में किया। अब आगे गलवान में कर रहा है।

यह भी पढें: Bigg Boss 19: ‘वीकेंड का वार’ में एआर मुरुदास और अभिनव कश्यप पर सलमान का जोरदार वार, दोनों निर्देशकों को भिगो-भिगोकर धोया

क्या था सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच विवाद?

सलमान और अरिजीत के बीच विवाद 2014 में स्टार गिल्ड अवॉर्ड्स शो के दौरान शुरू हुआ था। उस समय सलमान खान और रितेश देशमुख शो की होस्टिंग कर रहे थे। अरिजीत सिंह को उनके गाने “तुम ही हो” के लिए अवॉर्ड मिला था।

शो के दौरान अरिजीत सिंह थकान की वजह से दर्शकों की सीट पर सो गए थे। जब उनका नाम अवॉर्ड के लिए पुकारा गया, तो किसी ने उन्हें जगाया। वे कैजुअल कपड़ों में, चेकर्ड शर्ट और चप्पल पहने, स्टेज पर गए।

सलमान ने हंसते हुए कहा, “तू है विनर?” (तू है विजेता?)। फिर सलमान ने पूछा कि क्या वे सो गए थे तो घबराहट में अरिजीत ने जवाब दिया, “आप लोगों ने सुला दिया” (आप लोगों ने सुला दिया। इस पर सलमान बोले, इसमें हमारा कोई दोष नहीं है। ऐसे गाने बजते रहेंगे… (सलमान लय गुनगुनाते हैं)… इसमें तो नींद ही आएगी यार।

इस इवेंट के वीडियो से साफ लगता है कि सलमान को अरिजीत का जवाब देना रास नहीं आया। वहीं, अरिजीत को भी उनकी गायकी पर कमेंट करने अच्छा नहीं लगा।

इसके बाद इसी गाने के लिए मिथुन को भी अवॉर्ड मिला। स्टेज पर अवॉर्ड लेने के बाद मिथुन ने सलमान की ओर मुखातिब होकर कहा कि तुम ही हो गाने ने लोगों को सुलाया नहीं जगाया है। इस पर सलमान ने कहा कि अरे सर, आपके सिंगर सोते-सोते हुए आये हैं। मिथुन कहते हैं कि अरिजीत ने यह गाना बहुत सब्र से गाया है।

मिथुन की बातों से सलमान कुछ असहज लगते हैं, मगर बात सम्भालते हुए कहते हैं कि सर, मुझे माफ कर दीजिए। मैं आपके पैर छूता हूं। नोकझोंक पर सलमान कहते हैं कि सभी दे रहे हैं यार और फिर अचानक चिल्लाकर मिथुन से कहते हैं- चलो निकलो।

मिथुन विचलित हुए बिना सलमान की आंखों में आंखें डालकर कहते हैं- मैं नहीं डरा सर। सलमान एकदम अपना लहजा बदलते हुए मुस्कुराकर मिथुन को गले से लगाते हैं और उन्हें मंच से विदा करते हैं।

सलमान ने नौ सालों तक नहीं गवाये गाने

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरिजीत ने स्टेज पर ही सलमान के कान में “सॉरी” कहा था, लेकिन बात नहीं बनी। बाद में फ्लाइट में जाते हुए अरिजीत ने सलमान को मैसेज कर माफी मांगी। सलमान ने जवाब दिया कि अवॉर्ड्स का सम्मान करना चाहिए और इतने कैजुअल तरीके से नहीं जाना चाहिए।

हालांकि, सलमान की नाराजगी बनी रही। इस घटना के बाद सलमान ने अरिजीत को अपनी फिल्मों से दूर रखा। 2014 की फिल्म “किक” से अरिजीत का गाना हटा दिया गया। 2015 की “बजरंगी भाईजान” और 2016 की “सुल्तान” से भी उनके गाने निकाल दिए गए। “सुल्तान” में “जग घुमेया” गाना अरिजीत ने गाया था, लेकिन सलमान ने इसे पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान से बदलवा दिया।

अरिजीत ने 2016 में फेसबुक पर सार्वजनिक माफी मांगी, जिसमें उन्होंने लिखा कि उनका व्यवहार गलत था। हालांकि, उन्होंने बाद में पोस्ट डिलीट कर दिया, लेकिन विवाद और बढ़ गया।

इस वजह से अरिजीत को सलमान की फिल्मों में गाने का मौका नहीं मिला, जो उनके करियर के लिए एक बड़ा झटका था। हालांकि, वे अन्य सितारों जैसे शाहरुख खान के साथ काम करते रहे, जैसे “हवाएं” और “जालिमा” गाने।

सलमान की तरफ से कोई सार्वजनिक बयान नहीं आया, लेकिन इंडस्ट्री में उनकी ताकत की वजह से अरिजीत को नुकसान हुआ।

विवाद कैसे सुलझा?

नौ साल बाद, 2023 में यह विवाद खत्म हुआ। अरिजीत सलमान के घर गए और दोनों ने मुलाकात की। उसके बाद सलमान ने इंस्टाग्राम पर घोषणा की कि अरिजीत ने उनकी फिल्म “टाइगर 3” के लिए गाना गाया है। गाना “लेके प्रभु का नाम” था, जो प्रीतम द्वारा कंपोज किया गया और रिलीज होते ही हिट हो गया।