Usey Kehna Song: तेरे इश्क में का दूसरा गाना ‘उसे कहना’ रिलीज, धनुष और कृति की इंटेंस लव स्टोरी की झलक

Tere Ishk Mein second song out. Photo- Instagram

मुंबई। Usey Kehna Song: आनंद एल राय की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का टाइटल ट्रैक लोगों के दिलों को जीत चुका है। अब टी-सीरीज और कलर येलो प्रोडक्शंस ने फिल्म का दूसरा गाना ‘उसे कहना’ जारी किया है।

म्यूजिक मेस्ट्रो एआर रहमान ने इसे कम्पोज किया है। ये नया गाना फिल्म की भावनाओं की इंटेंसिटी दिखाता है। इरशाद कामिल के दिल छूने वाले बोलों को नीतेश अहेर व जोनिता गांधी की आवाजों ने मायने दिये हैं।

धनुष-कृति के इश्क की झलक

धनुष और कृति सेनन की प्रेम कहानी के परवान चढ़ने की झलक गाने में मिलती है। खासकर मुक्ति (कृति सेनन) की भावनात्मक उतार-चढ़ाव को उजागर करता हैं। एआर रहमान ने धुन की प्रेरणा के बारे में बताया, “ये अगला गाना ‘उसे कहना’ हमें हिमाचल की यात्रा के दौरान मिली प्रेरणा से बना, जहां हमने गंगा में पहाड़ों की परछाई देखी।

आसपास की हर चीज ने धुन बनाने में मदद की, जो हमारी टीम आनंद एल राय, इरशाद कामिल, हिमांशु को प्रेरित करती रही और ये सिर्फ पियानो, स्ट्रिंग्स और नीतेश की नई आवाज तक सिमटकर कुछ बहुत सादा बन गया। मुझे उम्मीद है कि लोग इसे उतना ही पसंद करेंगे, जितना हमने इसे बनाते हुए महसूस किया।”

यह भी पढ़ें: Tere Ishk Mein: धनुष के साथ अब ही क्यों बनाई ‘तेरे इश्क में’, निर्देशक आनंद एल राय ने किया खुलासा

गाने के बारे में बात करते हुए कहानीकार और निर्देशक-निर्माता आनंद एल राय ने कहा, “संगीत जादू का सबसे मजबूत रूप है… और मुझे सबसे बड़े जादूगर एआर रहमान को करीब से इसे बनाते देखने का मौका मिला। ‘उसे कहना’ एक और रत्न है, जो सीधे हमारे दिलों से निकला है।”

निर्माता भूषण कुमार ने कहा, “उसे कहना ‘तेरे इश्क में’ के दिल में छिपी अनकही भावनाओं को सामने लाता है। ये एक ऐसे प्यार का गाना है, जो हमेशा रहता है और जिसमें कसक है।”

कब रिलीज होगी फिल्म?

फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है और इसे हिमांशु शर्मा व नीरज यादव ने लिखा है। आनंद के साथ धनुष की तीसरी फिल्म है। दोनों पहली बार रांझणा के लिए साथ आये थे। इसके बाद अतरंगी रे में रीयूनाइट हुए। धनुष और कृति सेनन की पहली फिल्म है। तेरे इश्क में हिंदी, तमिल और तेलुगु में दुनिया भर में 28 नवंबर 2025 को रिलीज होगी।