मुंबई। Aavan Jaan Song Out: इस महीने की मोस्ट अवेटेड फिल्म वॉर 2 का पहला गाना गुरुवार फिल्म की फीमेल लीड कियारा आडवाणी के जन्मदिन पर रिलीज हो गया। यह गाना मुख्य रूप से दोनों मुख्य किरदारों की कैमिस्ट्री को दिखाता है। हालांकि, आवन जावन गाना पिछली फिल्मों के मुकाबले फीका लग रहा है।
वॉर और पठान के पैटर्न पर आवन जावन
यशराज फिल्म्स की पिछली कुछ बिग बजट फिल्मों के प्रमोशंस का ब्लू प्रिंट उठाकर देखें तो सभी का पैटर्न लगभग एक जैसा है। पोस्टर, टीजर, ट्रेलर और फिर एक ऐसा झनझनाता हुआ गाना, जो रिलीज होते ही फिल्म के फेवर में माहौल बना दे।
आंखों को सुकून देने वाले नजारे, कभी बिकिनी कभी स्टाइलिश कपड़ों में मादक अदाएं बिखेरती हीरोइन और इन सबको कॉम्प्लीमेंट करती बीट्स, जो गाना गुनगुनाने और कदम थिरकाने के लिए मजबूर कर दें। यह इन गानों का सेट पैटर्न रहा है।
यह भी पढ़ें: August Movies In Cinemas: सन ऑफ सरदार 2, धड़क 2, वॉर, 2 से परम सुंदरी तक… अगस्त में आ रही फिल्मों की पूरी लिस्ट
ऋतिक रोशन की 2019 की फिल्म वॉर के समय यशराज फिल्म्स ने यही स्ट्रैटजी अपनाई और पहला गाना घुंघरू रिलीज किया था। फिल्म की फीमेल लीड वाणी कपूर और ऋतिक रोशन पर गाना पिक्चराइज किया गया था।
इसके बाद शाह रुख खान की 2023 में आई पठान पर भी यही नुस्खा आजमाया गया और पहला गाना बेशरम रंग रिलीज किया गया। दीपिका की मादक अदाएं और गाने की धुनों का सुरूर पूरे देश पर तारी हुआ। वो अलग बात है कि इसको लेकर एक विवाद भी हुआ था।
उपरोक्त दोनों फिल्मों का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था। इसी पैटर्न को टाइगर 3, सैयारा और अब वॉर 2 में फॉलो किया जा रहा है।
ट्रेलर के बाग गुरुवार को वॉर 2 का पहला गाना आवन जावन रिलीज कर दिया गया। गाना विजुअली अच्छा है, मगर दो बार सुनने के बाद भी वैसा असर नहीं छोड़ता, जैसे घुंघरू, बेशरम, लेके प्रभु का नाम या सैयारा टाइटल ट्रैक ने छोड़ा था।
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह गाना फिल्म में ऋतिक और कियारा के अतीत में रोमांस को दिखाने का काम करेगा। उस लिहाज से गाना ठीक है, मगर वॉर 2 के प्रमोशंस के लिए हुक सॉन्ग की तरह लोकप्रिय होगा, इसमें संदेह है।
इस गाने को बिना जरूरत पंजाबी टोन क्यों दी गई है, वो भी समझ से परे है और स्पाइ थ्रिलर फिल्म के मिजाज में फिट होता नहीं दिखता। गाने का संगीत प्रीतम ने दिया है, जो अन्य किसी गाने की तरह ही है, कुछ स्पेशल नहीं लगता।
बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और अरिजीत सिंह ने आवाज दी है। फीमेल वॉाइस निकिता गांधी की है।
14 अगस्त को रिलीज होगी वॉर 2
वॉर 2 का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और इसे आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।