मुंबई। War 2 First Song: वॉर 2 में ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर के बीच एक्शन के अलावा ऋतिक-कियारा की जोड़ी के रोमांस पर भी सबकी नजर है। कियारा पहली बार बड़े पर्दे पर ऋतिक के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगी। टीजर में कियारा के बिकिनी लुक के बाद उन्हें बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार फैंस कर रहे हैं।
फिल्म की रिलीज से पहले दोनों की कैमिस्ट्री फिल्म के पहले गाने में दिखेगी, जो इसी हफ्ते रिलीज होने जा रहा है। इस गाने को लेकर कुछ दिलचस्प जानकारी सामने आई है।
वॉर 2 के गाने में लौटी केसरिया की टीम
निर्देशक अयान मुखर्जी इस गाने के लिए अरिजीत सिंह, प्रीतम और अमिताभ भट्टाचार्य को साथ लाये हैं, जिन्होंने ब्रह्मास्त्र का गाना केसरिया बनाया था। ऐसे में माना जा रहा है कि ऋतिक और कियारा पर फिल्माया गया रोमांटिक गाना वॉर 2 का एक अहम हिस्सा होने वाला है।
निर्देशक अयान मुखर्जी की पोस्ट के मुताबिक, गाने का टाइटल आवन जावन है। इसे इटली में शूट किया गया है। गाना दो दिनों में रिलीज किया जाएगा।
वॉर 2 इस साल की एक मोस्ट अवेटेड फिल्म है, जिस पर इंडस्ट्री की नजरें टिकी हैं। उम्मीद की जा रही है कि ऋतिक और एनटीआर जूनियर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा खेल कर सकती है।
यह भी पढ़ें: Saiyaara की कामयाबी के बाद सिंगर फहीम अब्दुल्लाह की लगी लॉटरी, T-Series के साथ आएगा अगला गाना

क्या सैयारा की सक्सेस को दोहराएगी वॉर 2?
यशराज बैनर ने जिस तरह से सैयारा की कामयाबी को नेविगेट किया है, उससे वॉर 2 से भी अपेक्षाएं बढ़ गई हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए निर्माता उसी फॉर्मूले पर चल रहे हैं, जो पठान और सैयारा के लिए आजमाया गया था।
फिल्म की मुख्य स्टार कास्ट मीडिया से इंटरेक्ट नहीं करेगी। कोई लॉन्च इवेंट नहीं होंगे और ना ही स्टार कास्ट सिटी टूर करेगी। ट्रेलर लॉन्च के लिए भी कोई इवेंट आयोजित नहीं किया गया।
यशराज फिल्म्स की स्ट्रैटजी लेस इज मोर पर आधारित है। फिल्म के कंटेंट के बारे में कम से कम बात करना और कोई अहम जानकारी लीक नहीं होने देना। इसीलिए, सोशल मीडिया में सिर्फ टीजर, ट्रेलर और गाने रिलीज किये जा रहे हैं।
ऋतिक की 27वीं फिल्म है वॉर 2
वॉर 2 ऋतिक रोशन की लीड रोल में 27वीं फिल्म है। पिछले साल उनकी फाइटर रिलीज हुई थी, जिसे सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित किया था। वहीं कियारा आडवाणी की 15वीं बॉलीवुड फिल्म है। मां बनने के बाद कियारा की यह पहली रिलीज होगी।
फिल्म 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। वॉर 2, आइमैक्स और डॉल्बी सिनेमा में भी रिलीज की जाएगी।