किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म नहीं, YouTube पर आ रही आमिर खान की फिल्म Sitaare Zameen Par, जानें- कब और कहां देखें?

Sitaare Zameen Par OTT Release Date. Photo- Instagram

मुंबई। Sitaare Zameen Par OTT Release: सितारे जमीन पर की रिलीज से पहले ही आमिर खान ने साफ कर दिया था कि वो अपनी फिल्म को किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म को नहीं बेचेंगे। आमिर ने इसके लिए कोई डील भी नहीं की, मगर अब फिल्म की थिएट्रिकल रिलीज के बाद वो इसे यू-ट्यूब पर उतार रहे हैं।

आमिर रिलीज से पहले फिल्म की ओटीटी डील के खिलाफ रहे हैं। कई मौकों पर उन्होंने कहा कि ओटीटी का बिजनेस मॉडल उनकी समझ से परे है। अगर, आप दर्शक को पहले ही बता दोगे कि इतने हफ्ते बाद हमारी फिल्म फलां प्लेटफॉर्म पर आ जाएगी तो वो सिनेमाघरों में देखने क्यों जाएगा। फिल्म के ओटीटी पर आने का इंतजार करेगा।

बॉक्स ऑफिस पर सफल रही Sitaare Zameen Par

इसी वजह से आमिर ने सितारे जमीन पर के ओटीटी राइट्स की कोई डील नहीं की थी। फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और बेहतरीन कारोबार किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म अभी तक लगभग 166 करोड़ का नेट कलेक्शन कर चुकी है और इस साल की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।

आमिर की स्ट्रैटजी सितारे जमीन पर के पक्ष में रही और इसका असर बॉक्स पर दिखा। अब थिएट्रिकल रिलीज के 6 हफ्तों बाद आमिर अपनी फिल्म को यू-ट्यूब पर उतारने जा रहे हैं।

कब और कैसे देखें सितारे जमीन पर?

आमिर खान ने इस जनता का थिएटर नाम दिया है। मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में आमिर ने घोषणा की कि सितारे जमीन पर 1 अगस्त से उनके यू-ट्यूब चैनल आमिर खान टॉकीज पर उपलब्ध होगी। सितारे जमीन पर देखने के लिए 100 रुपये का टिकट रखा गया है। इस राशि में दर्शक एक बार फिल्म देख पाएंगे।

आमिर ने कार्यक्रम में कहा कि थिएट्रिकल रिलीज के बाद आमिर खान प्रोडक्शंस की हर फिल्म को वो यू-ट्यूब पर लेकर आएंगे। आमिर के चैनल पर 3 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और यहां कंटेंट के बीच में विज्ञापन भी नहीं आएंगे।

कार्यक्रम का वीडियो। साभार- आमिर खान प्रोडक्शंस

सितारे जमीन पर का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है। फिल्म में आमिर के साथ जिनिलिया देशमुख ने फीमेल लीड रोल निभाया था। साथ ही, 10 स्पेशल युवाओं को फिल्म में मौका दिया गया था। सितारे जमीन पर फीलगुड फैमिली ड्रामा है, जिसमें आमिर खान बास्केट बॉल के कोच बने थे। यह स्पेनिश फिल्म का आधिकारिक रीमेक है।