मां गौरी खान ने जिन कामों के लिए किया था मना, वही सब करने के लिए आर्यन खान को मिला करियर का पहला अवॉर्ड

Aryan Khan first award for The Bads Of Bollywood. Photo-X

मुंबई। Aryan Khan Bags First Award: शाह रुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान ने द बैड्स ऑफ बॉलीवुड (The Ba***ds Of Bollywood) वेब सीरीज से ओटीटी की दुनिया में सनसनी मचा दी थी। बॉलीवुड पर बनाई गई यह व्यंगात्मक वेब सीरीज नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा देखी गई सीरीजों में से एक है। सीरीज के लिए अब आर्यन को एनडीटीवी की ओर से इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड प्रदान किया गया है।

दिल्ली में आयोजित हुए पुरस्कार समारोह में आर्यन खान ने अवॉर्ड रिसीव किया और इस मौके पर पिता शाह रुख खान की तरह ह्यूमर में लिपटी थैंक्स गिविंग स्पीच से दर्शकों को प्रभावित किया। आर्यन का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। वहीं, मां गौरी खान ने आर्यन के अवॉर्ड मिलने पर खुशी जाहिर की।

गौरी ने शेयर किया आर्यन की स्पीच का वीडियो

गौरी खान ने एक्स पर वीडियो शेयर करके लिखा- मुझे खुशी देने और गर्व महसूस करवाने के लिए शुक्रिया आर्यन। अब तुम्हारे अवॉर्ड्स को रखने के लिए नई कैबिनेट डिजाइन करने जा रही हूं।

आर्यन ने अपनी स्पीच की शुरुआत सभी विजेताओं को बधाई देने के साथ करते हुए कहा- यह मेरा पहला अवॉर्ड है और उम्मीद है, मुझे बहुत सारे अवॉर्ड मिलेंगे, क्योंकि मेरे डैड की तरह मुझे भी अवॉर्ड्स बहुत पसंद हैं। पर यह अवॉर्ड उनके लिए नहीं है, यह मेरी मॉम के लिए है।

मेरी मॉम मुझसे हमेशा कहती हैं- जल्दी सोना, लोगों का मजाक मत उड़ाना और गाली गलौज तो बिल्कुल मत करना और आज इन्हीं सब चीजों के लिए एनडीटीवी ने मुझे यह अवॉर्ड दे दिया। मेरी मॉम को खुशी देने के लिए थैंक यू एनडीटीवी आज घर जाकर मुझे थोड़ी कम डांट पड़ेगी।

यह भी पढ़ें: Filmfare OTT Awards 2025: ब्लैक वारंट, गर्ल्स विल बी गर्ल्स और पाताल लोक सीजन 3 का जलवा, पढ़ें विजेताओं की पूरी लिस्ट

पसंद आया आर्यन का बॉलीवुड पर कटाक्ष

आर्यन खान ने द बैड्स ऑफ बॉलीवुड से बतौर निर्देशक अपना करियर शुरू किया। इस सीरीज में उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के अंदरूनी हालात पर कटाक्ष किया, जिसे काफी पसंद किया गया। बॉबी देओल, मोना सिंह, लक्ष्य, राघव जुयाल आन्या सिंह और सहर बाम्बा ने शो में मुख्य किरदार निभाये।

शो में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गजों एसएस राजामौली, आमिर खान, सलमान खान, इमरान हाशमी, करण जौहर, रणवीर सिंह और खुद शाह रुख ने कैमियो किये थे, जिन्हें काफी पसंद किया गया। द बैड्स ऑफ बॉलीवुड अपनी बेबाक शैली और अडंरकरेंट ह्यूमर के लिए खूब चर्चित रहा।