मुंबई। The Bads Of Bollywood: बहुत हुई तारीफ, अब विवाद की बारी! ऐसा कैसे हो सकता है कि शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान के निर्देशन में बनी कोई सीरीज रिलीज हो और उस पर कोई बखेड़ा खड़ा ना हो। ढूंढने वालों ने आर्यन की ए रेटेड सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड (The Ba***ds Of Bollywood) में भी विवाद की वजह ढूंढ ली है।
पिछले हफ्ते नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सीरीज आते ही छा गई। सोशल मीडिया में सीरीज लगातार चर्चा में बनी हुई। सीरीज के बिंदास विषय से लेकर कलाकारों के अभिनय और आर्यन के निर्देशन की तारीफ की जा रही है। सीरीज के दृश्य शेयर किये जा रहे हैं। इस बीच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में एक ऐसी कमी ढूंढ ली है, जिस पर घोर आपत्ति दर्ज करवाई है।
इस विवाद के बारे में बात करने से पहले आपको यह बताते हैं कि द बैड्स ऑफ बॉलीवुड सीरीज आखिर है क्या?
क्या है द बैड्स ऑफ बॉलीवुड सीरीज?
“द बैस्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड” आर्यन खान की पहली निर्देशकीय सीरीज है, जो रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है। इसकी निर्माता गौरी खान हैं और यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। सीरीज दिल्ली से आए एक युवक की बॉलीवुड में सफलता की यात्रा पर आधारित है, जिसमें लक्ष्य, राघव जुयाल, सहेर बंबा, अन्या सिंह, बॉबी देओल, मोना सिंह और मनोज पहवा जैसे कलाकार हैं।
यह भी पढ़ें: The Bads Of Bollywood Review: आर्यन खान ने ‘होमग्राउंड’ पर लगाया सिक्सर, अभिनय में नहीं चूके ‘लक्ष्य’
क्या है विवाद?
सीरीज के आखिरी एपिसोड में रणबीर कपूर की एंट्री होती है। आसमान सिंह (लक्ष्य) की मैनेजर सान्या (अन्या सिंह) करण जौहर के दफ्तर में मिलने जाती है, जहां रणबीर की उससे मुलाकात होती है। इस सीन में रणबीर अन्या से ई-सिगरेट लेकर वेपिंग करने लगते हैं। इसी पर गंभीर आपत्ति जताई गई है।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए मुंबई पुलिस और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से कार्रवाई की मांग की है। यह विवाद ई-सिगरेट के प्रतिबंधित उपयोग को बढ़ावा देने और युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव डालने से जुड़ा है।
शिकायतकर्ता विनय जोशी ने एनएचआरसी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई। उनके अनुसार, यह सीन ई-सिगरेट के उपयोग को बढ़ावा देता है, जो 2019 के इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट प्रतिबंध अधिनियम का उल्लंघन है। शिकायत में कहा गया है कि बिना चेतावनी के ऐसे दृश्य युवा दर्शकों को गुमराह कर सकते हैं।
अवैध गतिविधियों को प्रोत्साहित करते हैं और सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं नैतिकता को नुकसान पहुंचाते हैं। जोशी ने दावा किया कि यह दृश्य कानून प्रवर्तन का अपमान है और युवाओं पर बुरा प्रभाव डालता है।

NHRC ने लिया शिकायत का संज्ञान
एनएचआरसी ने इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। आयोग ने मुंबई पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया है कि रणबीर कपूर, सीरीज के निर्माताओं (रेड चिलीज एंटरटेनमेंट सहित गौरी खान) और नेटफ्लिक्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।
साथ ही, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव को नोटिस जारी कर ऐसे कंटेंट को प्रतिबंधित करने के लिए उचित कदम उठाने को कहा गया है। एनएचआरसी ने मुंबई पुलिस से ई-सिगरेट के निर्माताओं और आयातकों की पहचान और उनके खिलाफ कार्रवाई की जांच करने को भी कहा है। आयोग ने दो सप्ताह के अंदर एक्शन टेकन रिपोर्ट (एटीआर) मांगी है, ताकि मामले की जांच आगे बढ़ाई जा सके।
यहां बता दें कि द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को नेटफ्लिक्स ने मैच्योरिटी रेटिंग A यानी एडल्ट कैटेगरी में रिलीज किया है। सीरीज में कुल सात एपिसोड्स हैं।