मुंबई। Bhool Chuk Maaf OTT Release: राजकुमार राव और वामिका गब्बी फिल्म भूल चूक माफ के निर्माताओं ने मौजूदा हालात को देखते हुए एक बड़ा एलान किया है। यह फिल्म अब सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी, बल्कि सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उतारी जाएगी।
फिल्म की निर्माता कम्पनी मैडॉक फिल्म्स की ओर से गुरुवार को एक स्टेटमेंट जारी करके इस फैसले की जानकारी दी गई। बता दें, फिल्म शुक्रवार 9 मई को थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी। बुधवार को ही इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हुई थीं।
ओटीटी पर कब आएगी फिल्म?
स्टेटमेंट में कहा गया है कि हाल ही मे हुई घटनाओं और देशभर में होने वाली सिक्योरिट ड्रिल्स के मद्देनजर मैडॉक फिल्म्स और अमेजन एमजीएम स्टूडियोज ने यह तय किया है कि इस पारिवारिक मनोरंजक फिल्म को 16 मई को सीधे आपके घरों तक पहुंचाएंगे।
फिल्म दुनियाभर में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। हम इस फिल्म का जश्न आप सबके साथ सिनेमाघरों में मनाना चाहते थे, मगर देश पहले आता है। जय हिंद।
यह भी पढ़ें: Upcoming OTT Releases In May: मसालेदार होगी मई! इन फिल्मों और सीरीज से समर सीजन में बढ़ेगा ओटीटी का तापमान
साइ फाइ कॉमेडी ड्रामा है भूल चूक माफ
भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf OTT Release) साइ फाइ कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसमें राजकुमार राव और वामिका गब्बी पहली बार साथ आ रहे हैं। फिल्म की कहानी टाइम ट्रैवल पर आधारित है, जिसे हिंदी बेल्ट के एक छोटे-से कस्बे में दिखाया गया है।
फिल्म का निर्देशन करन शर्मा ने किया है। फिल्म में इन दोनों के अलावा संजय मिश्रा, रघुबीर यादव, जाकिर हुसैन, सीमा पाहवा, इश्तियाक खान, अनुभा फतेहपुरिया अहम किरदारों में हैं। फिल्म का निर्माण दिनेश विजन ने किया है।
मैडॉक फिल्म्स की इस साल तीसरी रिलीज है। पहली फिल्म स्काय फोर्स थी, जिसके बाद 600 करोड़ कमाने वाली छावा आई थी।