मुंबई। Daldal Web Series Teaser: अमेजन प्राइम वीडियो की आगामी साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘दलदल’ का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है, जो दर्शकों को एक रोमांचक और डरावनी कहानी की दुनिया में ले जाता है। इस सीरीज में बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी, जो मुंबई क्राइम ब्रांच की डीसीपी रीटा फेरेरा का किरदार निभा रही हैं।
मुंबई की पृष्ठभूमि पर बनी है सीरीज
‘दलदल’ विश धामीजा के बेस्टसेलिंग उपन्यास ‘भेंडी बाजार’ पर आधारित है। कहानी मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां डीसीपी रीटा फरेरा को एक क्रूर सीरियल किलर की खोज करनी पड़ती है। अपने अतीत के अपराधबोध से जूझते हुए, रीटा को ना केवल हत्यारे का सामना करना पड़ता है, बल्कि अपनी जिंदगी को बिखरने से बचाना भी होता है।
यह भी पढ़ें: OTT Web Series in January 2026: इमरान हाशमी की ओटीटी पर वापसी, ‘वेकना’ की कहानी खत्म, देखें जनवरी की पूरी लिस्ट
टीजर में दिखाए गए दृश्य काफी गोर और डिस्टर्बिंग हैं, जिसकी वजह से दर्शक इसे ‘फैंट-हार्टेड’ के लिए नहीं बता रहे हैं। टीजर की शुरुआत में चेतावनी भी दी गई है।
प्राइम वीडियो के ओरिजिनल्स हेड निखिल मधोक ने कहा कि ‘दलदल’ क्राइम थ्रिलर जॉनर को नए आयाम देगी, जहां किरदार और उनके फैसलों पर फोकस है। भूमि पेडनेकर ने इस भूमिका को अपनी करियर की डिफाइनिंग परफॉर्मेंस बताया है, जहां वे कमजोरी और ताकत दोनों को बराबर दिखा रही हैं।
कब रिलीज होगी सीरीज?
सीरीज का निर्देशन अमृत राज गुप्ता ने किया है, जबकि इसे सुरेश त्रिवेणी ने क्रिएट किया है। सीरीज अबुदंतिया एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है। भूमि पेडनेकर के अलावा, सीरीज में आदित्य रावल, समारा तिजोरी, सौरभ गोयल (जतिन शुक्ला के रूप में), मुरली माली (कॉन्स्टेबल शिंदे के रूप में), केया इंगल (सुमी के रूप में) और आरती देसाई (मिस अपर्णा के रूप में) जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर यह सीरीज 30 जनवरी से हिंदी भाषा में उपलब्ध होगी।

