Delhi Crime Season 3 Trailer: मानव तस्करी के खौफ से दहलेगी दिल्ली, ‘बड़ी दीदी’ के मायाजाल में फंसेंगी डीआइजी वर्तिका

Delhi Crime Season 3 trailer out. Photo- Netflix

मुंबई। Delhi Crime Season 3 Trailer: दिल्ली क्राइम नेटफ्लिक्स की सबसे लोकप्रिय सीरीजों में से एक है। इस सीरीज में दिल्ली की पृष्ठभूमि में पुलिस और शातिर अपराधियों के बीच जंग की कहानी दिखाई जाती है। तीसरे सीजन में मानव तस्करी के खौफनाक नेटवर्क की कहानी दिखाई जाएगी। इसी हफ्ते रिलीज हो रही सीरीज का ट्रेलर मंगलवार को जारी कर दिया गया।

क्या है तीसरे सीजन की कहानी और स्टार कास्ट?

हथियारों की ट्रेकिंग के दौरान डीआइजी वर्तिका चतुर्वेदी को एक ट्रक में 30 लड़कियां मिलती हैं, जिन्हें दिल्ली ले जाया जा रहा है। वर्तिका जांच शुरू करती है तो सारी लड़कियों के प्रोफाइल अलग-अलग पाये जाते हैं। टास्क फोर्स बनाई जाती है और जब जांच शुरू होती है तो होश उड़ जाते हैं।

मानव तस्करी का जाल दिल्ली, असम, मुंबई, रोहतक, सूरत और मुजफ्फरपुर तक फैला है। कभी जॉब के बहाने तो कभी जबरन शादी के लिए हर उम्र की लड़कियों की खरीद-फरोख्त की जाती है। छानबीन में बड़ी दीदी का नाम आता है।

एक बार बड़ी दीदी का नाम खुलने के बाद शुरू होता है वर्तिका चतुर्वेदी के साथ शह और मात का खतरनाक खेल।

गोल्डन कारवां और एसके ग्लोबल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित शो का निर्देशन तनुज चोपड़ा द्वारा किया गया है और इसमें शेफाली शाह, रसिका दुग्गल, राजेश तैलंग, हुमा कुरेशी, शायोनी गुप्ता, मीता वशिष्ठ, अंशुमान पुष्कर और केली दोरजी अहम भूमिकाओं में हैं।

यह भी पढ़ें: OTT Releases (3-9 November): इस हफ्ते ओटीटी पर लौटेंगी ‘महारानी’, एक चतुर नार लगाएगी चूना, देखें पूरी लिस्ट

कब आएगा सीजन 3?

दिल्ली क्राइम सीजन 3 का प्रीमियर 13 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर होगा।

निर्देशक और शोरनर तनुज चोपड़ा ने सीजन को लेकर कहा- “सीजन 3 के साथ, हम एक ऐसी कहानी बताना चाहते थे, जो तत्काल और गहराई से मानवीय लगे। प्रत्येक सीजन अपने आप में एक अलग कद लिये हुए है। चाहे आप पहली बार शो देख रहे हों या शो में वापसी कर रहे हैं, यह सीजन दोनों के लिए उतना ही आकर्षक होगा।

अगर आपने पहले दो सीजन नहीं भी देखे हैं, तब भी तीसरे सीजन का पूरा आनंद उठा सकेंगे। इस बार दांव ऐसे हैं, जो वर्तिका ने पहले कभी नहीं सामना किए। हर लीड, हर डेड एंड, उसे और उसकी टीम को ब्रेकिंग प्वाइंट की ओर धकेलता है। यह सीजन दिल्ली क्राइम के लेंस का दायरा बढ़ाता है।”

“Delhi Crime S3. (L to R) Rajesh Tailang as Inspector Bhupendra Singh, Anurag Arora, Jaya Bhattacharya, Gopal Dutt, Rasika Dugal as Neeti Singh in Delhi Crime S3. Cr. Courtesy of Netflix © 2025”

तान्या बामी, सीरीज हेड, नेटफ्लिक्स इंडिया ने कहा: “दिल्ली क्राइम एक फ्लैगशिप सीरीज है, जिसने 2016 में भारत में हमारी यात्रा शुरू की और अब हमारे 10वें वर्ष की दहलीज पर दिल्ली क्राइम को अपने तीसरे सीजन के साथ वापस लाने से मुझे अपार खुशी मिलती है।

यह फ्रेंचाइजी परिदृश्य में परिभाषित रही है, क्योंकि यह एक क्राइम शो है जिसमें दिल है और पुलिस को मानवीय बनाती है। मैडम सर ना केवल एक शानदार डीसीपी हैं, बल्कि वह ऐसी व्यक्ति हैं, जो अपने मामलों में अपनी मानवता लाती हैं। उनकी टीम भूपी, नीति, आशुतोष के साथ अपने कामों में माहिर हैं, लेकिन वे बहुत सामान्य स्थितियों से जूझ रहे हैं और उसके साथ अपना बहुत जोखिम भरा काम कर रहे हैं।