मुंबई। The Bads Of Bollywod: पूर्व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) अधिकारी समीर वानखेड़े ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाह रुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, उनके बेटे आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में गुरुवार को मानहानि का मुकदमा दायर किया है।
वानखेड़े की याचिका में कहा गया है कि सीरीज को जानबूझकर उनकी छवि को खराब करने के लिए बनाया गया है, जो गलत, दुर्भावनापूर्ण और मानहानि है। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे एंटी-ड्रग एजेंसियों की छवि खराब होती है और जनता का विश्वास कम होता है।
मुकदमे में रेड चिलीज, गौरी खान, नेटफ्लिक्स और अन्य को आरोपी बनाया गया है। वानखेड़े ने 2 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है, जिसे वे टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल को दान करने की बात कह रहे हैं।साथ ही, सीरीज पर स्थायी रोक और मानहानि घोषणा की मांग की गई है।
यह भी पढ़ें: The Bads Of Bollywood Review: आर्यन खान ने ‘होमग्राउंड’ पर लगाया सिक्सर, अभिनय में नहीं चूके ‘लक्ष्य’

क्या है विवादास्पद सीन: वानखेड़े का ‘मॉकरी’?
मुकदमे का मुख्य आधार सीरीज के पहले एपिसोड का एक सीन है, जिसमें एक एनसीबी जैसी एजेंसी ‘एनसीजी’ का अधिकारी एक बॉलीवुड पार्टी में रेड करता है।
यह किरदार सफेद शर्ट, काली पैंट और छोटे बालों में दिखाया गया है, जो वानखेड़े की छवि से मिलता-जुलता है। वह ‘ड्रग्स के खिलाफ युद्ध’ और ‘सत्यमेव जयते’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करता है, जो वानखेड़े के पुराने ट्वीट्स से जुड़े हैं।
सीन में अधिकारी एक व्यक्ति को ड्रग्स लेते देखता है, लेकिन उसे छोड़ देता है, क्योंकि वह बॉलीवुड से नहीं है, जबकि एक निर्दोष बॉलीवुड व्यक्ति को गिरफ्तार कर लेता है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसे वानखेड़े पर तंज बताया।
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ आर्यन खान का डायरेक्टोरियल डेब्यू है, जो 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। यह एक 7 एपिसोड्स वाली सीरीज है, जिसमें बॉलीवुड की अंदरूनी दुनिया, स्टारडम, ड्रग्स और विवादों को दिखाया गया है।
सीरीज में लक्ष्य, बॉबी देओल जैसे कलाकार हैं और इसमें कई स्टार कैमियो भी हैं। आर्यन ने इसे रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया है, जिसके मालिक शाहरुख खान और गौरी खान हैं।
क्या है 2021 का क्रूज ड्रग्स केस?
समीर वानखेड़े 2021 में मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर थे, जब उन्होंने एक लग्जरी क्रूज शिप पर रेड की और शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया था।
आर्यन पर ड्रग्स रखने और सेवन का आरोप लगा था, लेकिन मई 2022 में उन्हें क्लीन चिट दे दी गई। इस मामले में वानखेड़े पर ब्लैकमेल और अनियमितताओं के आरोप लगे, जिसके बाद उन्हें केस से हटा दिया गया और चेन्नई ट्रांसफर कर दिया गया।
यह केस अभी भी बॉम्बे हाई कोर्ट और एनडीपीएस स्पेशल कोर्ट में लंबित है।
सोशल मीडिया रिएक्शंस
सीरीज रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ा हुआ है। कई यूजर्स ने वानखेड़े से मिलते-जुलते किरदार को देखकर हंसी उड़ाई, जबकि कुछ ने पूछा कि ‘वह कैसे साबित करेंगे कि यह उनका ही किरदार है?’
आर्यन की सीरीज पर यह दूसरा विवाद है। इससे पहले एनएचआरसी ने सीरीज में रणबीर कपूर पर फिल्मये एक दृश्य को लेकर सक्षम संस्थाओं से कार्रवाई की मांग की है। इस रिपोर्ट को आप यहां पढ़ सकते हैं।