मुंबई। Hai Junoon Trailer: जिओ हॉटस्टार ने कुछ समय पहले डांस राइवलरी पर आधारित शो ‘है जुनून- ड्रीम. डेयर. डोमिनेट’ की घोषणा की थी। अब इस शो का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस शो में दो डांस क्रू के बीच राइवलरी की कहानी दिखाई गई है, जो GOAT की ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए लड़ रहे हैं।
अभिषेक शर्मा के डायरेक्शन और जियो क्रिएटिव लैब्स के प्रोडक्शन में बनी इस सीरीज को आदित्य भट ने क्रिएट किया है। इसमें जैकलीन फर्नांडिज, नील नितिन मुकेश, बमन ईरानी, सुमेध मुद्गलकर, सिद्धार्थ निगम, प्रियांक शर्मा अहम किरदारों में दिखेंगे।
डांस और म्यूजिक बैटल की कहानी
मुंबई के एंडरसन कॉलेज के रंग-बिरंगे और कॉम्पिटीटिव माहौल में सेट इस सीरीज में डांस और म्यूजिक बैटल्स की धमाकेदार दुनिया दिखाई गई है। सेबी (सुमेध मुद्गलकर) एक अंडरडॉग है और अपनी बागी टीम ‘द मिसफिट्स’ बनाता है।
इस टीम को जैकलीन फर्नांडिज गाइड करती हैं, जो एलीट ‘सुपरसोनिक्स’ से टक्कर लेती है। सुपरसोनिक्स का लीडर है गगन आहूजा (नील नितिन मुकेश), जो अपनी विरासत को बरकरार रखने के लिए जी-जान लगा देता है। जब इज्जत, पहचान और सपने दांव पर हों तो इन दिग्गजों के टकराव में स्टेज पर कौन राज करेगा?
यह भी पढ़ें: What’s On OTT (28 April-2 May): कोस्टाओ, कुल, ब्लैक व्हाट एंड ग्रे… इस हफ्ते ओटीटी पर देखिए ये फिल्में और सीरीज
म्यूजिकल यूनिवर्स ‘है जुनून’– नील नितिन मुकेश
नील नितिन मुकेश, जो गगन आहूजा का रोल प्ले कर रहे हैं, कहते हैं, “मैं म्यूजिक और सिनेमा के बीच बड़ा हुआ हूं और हमेशा से मानता हूं कि शानदार साउंड स्टोरीटेलिंग का अहम हिस्सा है, लेकिन ‘है जुनून’ कुछ अलग है। ये एक पूरा म्यूजिकल यूनिवर्स है, वेब की दुनिया में ऐसा अनुभव पहले कभी नहीं हुआ।
40 धमाकेदार ट्रैक्स के साथ ये सिर्फ साल का सबसे बड़ा एल्बम नहीं, बल्कि एक मूवमेंट है। हर गाना कहानी को आगे ले जाता है और किरदारों को गहराई देता है, जो स्क्रिप्ट में बखूबी घुलमिल जाता है। इस ग्रैंड शो का हिस्सा होना, जहां म्यूजिक जबरदस्ती नहीं, बल्कि कहानी की धड़कन है, मेरे लिए क्रिएटिवली बहुत रोमांचक रहा। ये ऐसा शो है, जो आपको याद दिलाता है कि आपने सिनेमा से प्यार क्यों किया।”
मुश्किल मगर दिलचस्प सफर– जैकलीन फर्नांडिज
जैकलीन फर्नांडिज, जो पर्ल सलधना का किरदार निभा रही हैं, बताती हैं, “पर्ल एक कमाल का किरदार है। बाहर से ग्लैमरस और कॉन्फिडेंट, लेकिन अंदर से बहुत नाजुक। उसे सच्चाई के साथ निभाने के लिए मुझे अपनी ट्रेंड डांस स्किल्स को भूलकर एक रॉ, इमोशनल परफॉर्मेंस स्टाइल को अपनाना पड़ा।
ये सफर मुश्किल था, लेकिन आजादी देने वाला भी। फिजिकेलिटी, इमोशनल डेप्थ, और कहानी का आर्क- सबने मुझसे कुछ ऐसा मांगा, जो मैंने पहले कभी नहीं किया। इतनी जुनूनी टीम के साथ काम करना बहुत संतोषजनक था। मुझे लगता है जियोहॉटस्टार बोल्ड और फ्रेश स्टोरीटेलिंग का नया दौर ला रहा है और मुझे इस रोमांचक दौर का हिस्सा होने पर गर्व है।”
रोल ने मुझे बदल दिया– सुमेध मुद्गलकर
सुमेध मुद्गलकर, जो सेबी का रोल कर रहे हैं, कहते हैं, “सेबी (सुभाष म्हात्रे) सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि हर उस आउटसाइडर का प्रतीक है, जो बड़े सपने देखने की हिम्मत करता है। साधारण बैकग्राउंड से आने के बावजूद, वो ये मानने से इनकार करता है कि सिर्फ किसी खास विरासत से आने वाला ही कामयाब हो सकता है।
उसकी लड़ाई बहुत पर्सनल है, लेकिन वो नाजुक भी है और रास्ते में सबकुछ सीखता है। उसका अनुभव ही उसका गाइड है। स्क्रिप्ट में ये सब चीजें थीं, जिनसे मैं उस किरदार से ऐसे जुड़ा, जैसा मैंने सोचा भी नहीं था। नए डांस स्टाइल्स सीखना, अपनी फिजिकल लिमिट्स को पुश करना, और सेबी के दर्द, मेहनत और जुनून से इमोशनली कनेक्ट करना- इस रोल ने मुझे बदल दिया।
जैकलीन जैसे शानदार आर्टिस्ट्स के साथ स्क्रीन शेयर करने से मुझे अपना बेस्ट देने की प्रेरणा मिली। डांस और म्यूजिक इस शो का सिर्फ एक हिस्सा हैं। ये शो कॉम्पिटीशन से कहीं ज्यादा है। ये हिम्मत, यकीन, हम सबके सामने आने वाली दिक्कतों, स्ट्रगल्स, जो हम समझ सकते हैं, बाधाओं को तोड़ने, और बड़ी जिंदगी बनाने के जुनून की कहानी है।
हर किरदार की अपनी अलग कहानी है, अलग स्ट्रगल्स, अलग सीख, और सपनों के पीछे अलग मकसद, जो हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में देखते हैं।”
रोल के लिए सीखा गाना– सिद्धार्थ निगम
सिद्धार्थ निगम, जो बिक्रम का किरदार निभा रहे हैं, कहते हैं, “लोग मुझे हमेशा डांस से जोड़ते हैं, लेकिन ‘है जुनून’ में मुझे अपनी क्रिएटिविटी का एक नया पहलू- म्यूजिक- एक्सप्लोर करने का मौका मिला। रोल के लिए गाना सीखना रोमांचक और डरावना, दोनों था।
मैंने घंटों वोकल वर्कशॉप्स में बिताए, ताकि बिक्रम में गहराई और ईमानदारी ला सकूं। इस शो ने मुझे अपने ढांचे से बाहर निकलकर ज्यादा वर्सेटाइल वर्जन दिखाने का मौका दिया। और सच कहूं, तो सेट पर एनर्जी इतनी जबरदस्त थी- हम एक बड़े परिवार की तरह थे, एक-दूसरे के जुनून और ड्राइव से प्रेरणा लेते हुए।”
डांस के जरिए जड़ों तक वापसी– प्रियांक शर्मा
प्रियांक शर्मा, जो कुश का रोल निभा रहे हैं, अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहते हैं, “डांस मेरा पहला प्यार है, और एक डांसर का किरदार निभाना जैसे अपनी जड़ों की ओर लौटना था। लेकिन इस सफर को खास बनाया मेरे को-स्टार्स को रिहर्सल्स में मेंटर करने के मौके ने।
इस प्रोसेस में हमने सच्ची दोस्ती बनाई, और वो बॉन्ड स्क्रीन पर खूबसूरती से दिखता है। ‘है जुनून’ सिर्फ परफेक्ट कोरियोग्राफी की बात नहीं है—ये आत्मा, स्ट्रगल, और सेल्फ-एक्सप्रेशन की कहानी है। ये हर इंसान में छिपे आर्टिस्ट का जश्न है, और मुझे खुशी है कि दर्शक आखिरकार जियोहॉटस्टार पर इसे अनुभव करेंगे।”
एक्टिंग नहीं की, किरदारों को जिया– अभिषेक शर्मा
डायरेक्टर अभिषेक शर्मा कहते हैं, “है जुनून को डायरेक्ट करना ऐसा था, जैसे उन बेतरतीब, खूबसूरत कॉलेज डेज में वापस चले जाना, जब हर इमोशन सौ गुना बढ़ा-चढ़ा होता था- चाहे वो प्यार हो, राइवलरी, महत्वाकांक्षा, या दिल टूटना।
ये कहानी उसी कच्चे, बिना छाने हुए स्पेस से आती है, जहां हम सब कभी न कभी रहे हैं- जब हम ये समझने की कोशिश कर रहे होते हैं कि हम हैं कौन और हमारा ठिकाना कहां है। हर किरदार, हर सीन में उस सफर का एक टुकड़ा है।
मुझे कहना होगा, कास्ट ने सिर्फ एक्टिंग नहीं की- उन्होंने इसे जिया है। उनकी ईमानदारी ने हर फ्रेम को रोशन किया। मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि हमने क्या बनाया, और जियो हॉटस्टार का बहुत शुक्रिया, जिन्होंने हमें ये कहानी वैसे बताने का मौका दिया, जैसी वो डिजर्व करती है- जोरदार, जुनूनी, और बिना किसी लाग-लपेट के सच।”
कब रिलीज होगा शो?
‘है जुनून- ड्रीम. डेयर. डोमिनेट’ 16 मई 2025 से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा।